ETV Bharat / state

चक दे इंडिया ! टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह, क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं - T 20 WORLD CUP

T 20 WORLD CUP FINAL: बस एक और जीत और वर्ल्ड कप होगा हमारा, जी हां पटना के क्रिकेट प्रेमियों का यही कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रौंद कर फाइनल में पहुंचे भारत के सामने चोकर्स प्रोटियाज टिक नहीं पाएंगे और रोहित शर्मा निश्चित रूप से वर्ल्ड कप लेकर भारत आएंगे, देखिये टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले पटना के क्रिकेट फैंस कितने उत्साहित हैं,

चक दे इंडिया !
चक दे इंडिया ! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 3:53 PM IST

क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह (ETV BHARAT)

पटना: आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जो भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होनेवाले मैच को लेकर पटना के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में जो शानदार फॉर्म टीम इंडिया ने दिखाया है वो शानदार है और साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम को रोक पाना बेहद ही मुश्किल होगा.

टूर्नामेंट में अजेय रही हैं दोनों टीमेंः फाइनल मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. खास कर टीम इंडिया ने हर मैच में अपने विरोधियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए उनकी चुनौती ध्वस्त की है. लीग स्टेज में चाहे पाकिस्तान हो या फिर सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया या फिर सेमी फाइनल में इंग्लैंड, सब भारतीय टीम के आगे बेबस नजर आए.

क्या कहते हैं आंकड़ेः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गये टी-20 मुकाबलों पर भी नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच खेले गये हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 11 बार जीतने में सफल रही है. वहीं बात टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने -सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 4 तो साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मैच में जीत हासिल की है.

2007 वाली सफलता हासिल करने का मौकाः भारतीय टीम के पास 2007 वाली सफलता फिर से हासिल करने का मौका है. 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब भारत ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी. इस बार वही सफलता दोहराने का मौका रोहित शर्मा के पास है.

"टीम इंडिया ने पिछले कई वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन खिताब जीत नहीं पाई है. 2022 के टी-20 के सेमीफाइनल में भारत की हार हुई थी तो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी लेकिन इस बार टीम इंडिया निश्चित रूप से खिताब जीतेगी." मुन्ना कुमार, क्रिकेट फैन

'आज भी चलेगा रोहित का बल्ला': टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर पटना के क्रिकेट फैंस बेहद ही रोमांचित है और उनका कहना है कि टीम इंडिया इस बार निश्चित तौर पर खिताब पर कब्जा करेगी. क्रिकेट प्रेमियों का दावा है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के खिलाफ रोहित ने शानदार फॉर्म दिखाई है वैसी ही फॉर्म फाइनल में भी दिखाएंगे.

'आज बोलेगा विराट का बल्लाः' वहीं क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला आज जरूर बोलेगा. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि विराट भले ही अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन वो एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनका फॉर्म इस मैच में जरूर वापस आएगा.

'टीम इंडिया की बॉलिंग में धारः' बैटिंग के अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की है वो काबिलेतारीफ है. बूम-बूम बुमराह को जहां अर्शदीप और हार्दिक का बेहतरीन साथ मिला है तो कुलदीप और अक्षर की फिरकी का जाल विरोधियों को फंसाने में पूरी तरह सफल रहा है.

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा देने का बेहतरीन मौकाः कुल मिलाकर पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया है, टीम के पास वर्ल्ड कप खिताब का सूखा दूर करने का एक बेहतरीन मौका है. यही कारण है कि इस फाइनल मैच को लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःभारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप फाइनल आज, जीत के लिए पटना में फैंस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - T20 World Cup 2024

द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की जताई इच्छा, कप्तान रोहित की जमकर की तारीफ - IND vs SA Final

क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह (ETV BHARAT)

पटना: आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जो भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होनेवाले मैच को लेकर पटना के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में जो शानदार फॉर्म टीम इंडिया ने दिखाया है वो शानदार है और साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम को रोक पाना बेहद ही मुश्किल होगा.

टूर्नामेंट में अजेय रही हैं दोनों टीमेंः फाइनल मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. खास कर टीम इंडिया ने हर मैच में अपने विरोधियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए उनकी चुनौती ध्वस्त की है. लीग स्टेज में चाहे पाकिस्तान हो या फिर सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया या फिर सेमी फाइनल में इंग्लैंड, सब भारतीय टीम के आगे बेबस नजर आए.

क्या कहते हैं आंकड़ेः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गये टी-20 मुकाबलों पर भी नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच खेले गये हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 11 बार जीतने में सफल रही है. वहीं बात टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने -सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 4 तो साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मैच में जीत हासिल की है.

2007 वाली सफलता हासिल करने का मौकाः भारतीय टीम के पास 2007 वाली सफलता फिर से हासिल करने का मौका है. 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब भारत ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी. इस बार वही सफलता दोहराने का मौका रोहित शर्मा के पास है.

"टीम इंडिया ने पिछले कई वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन खिताब जीत नहीं पाई है. 2022 के टी-20 के सेमीफाइनल में भारत की हार हुई थी तो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी लेकिन इस बार टीम इंडिया निश्चित रूप से खिताब जीतेगी." मुन्ना कुमार, क्रिकेट फैन

'आज भी चलेगा रोहित का बल्ला': टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर पटना के क्रिकेट फैंस बेहद ही रोमांचित है और उनका कहना है कि टीम इंडिया इस बार निश्चित तौर पर खिताब पर कब्जा करेगी. क्रिकेट प्रेमियों का दावा है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के खिलाफ रोहित ने शानदार फॉर्म दिखाई है वैसी ही फॉर्म फाइनल में भी दिखाएंगे.

'आज बोलेगा विराट का बल्लाः' वहीं क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला आज जरूर बोलेगा. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि विराट भले ही अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन वो एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनका फॉर्म इस मैच में जरूर वापस आएगा.

'टीम इंडिया की बॉलिंग में धारः' बैटिंग के अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की है वो काबिलेतारीफ है. बूम-बूम बुमराह को जहां अर्शदीप और हार्दिक का बेहतरीन साथ मिला है तो कुलदीप और अक्षर की फिरकी का जाल विरोधियों को फंसाने में पूरी तरह सफल रहा है.

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा देने का बेहतरीन मौकाः कुल मिलाकर पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया है, टीम के पास वर्ल्ड कप खिताब का सूखा दूर करने का एक बेहतरीन मौका है. यही कारण है कि इस फाइनल मैच को लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःभारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप फाइनल आज, जीत के लिए पटना में फैंस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - T20 World Cup 2024

द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की जताई इच्छा, कप्तान रोहित की जमकर की तारीफ - IND vs SA Final

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.