कानपुर : गर्मी के इस मौसम से निजात पाने के लिए बच्चे हो या बड़े हर किसी को स्विमिंग पूल की मस्ती काफी ज्यादा लुभाती है. गर्मी के इस मौसम में सुबह से लेकर शाम तक सबसे ज्यादा चहल-पहल स्विमिंग पूल में ही देखने को मिलती है.
कानपुर शहर में वैसे तो कई छोटे और बड़े स्विमिंग पूल हैं. जहां लोग अच्छी खासी संख्या में मनोरंजन करने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, शहर में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा नानाराव पार्क में बना अत्याधुनिक स्विमिंग पूल भी अब शहरवासियों के शुरू कर दिया गया है. शहर के बीचों- बीच बने इस स्विमिंग पूल में लोग बस मामूली सा शुल्क देकर तैराकी कर सकेंगे. यहां पर आने वाले लोग सिर्फ 50 रु प्रति व्यक्ति देकर 45 मिनट तक स्विमिंग कर सकेंगे.
13.71 करोड़ की लागत से तैयार हुआ तरण ताल : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि, फूलबाग के नाना राव पार्क में स्थित तरणताल को नगर निगम के द्वारा करीब 13.71 करोड़ रुपए की लागत से बनाकर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि, यह स्विमिंग पूल कानपुर का सबसे अत्याधुनिक स्विमिंग पूल है. जहां पर लोग आकर आराम से स्विमिंग सीख सकते हैं. यह स्विमिंग पूल 50 गुणा 18 मीटर क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस स्विमिंग पूल के शुरू होने के बाद से लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है.
स्विमिंग करने के लिए देना होगा 50 रुपए शुल्क : दरअसल, इस स्विमिंग पूल के शुरू होने के बाद से ही यहां पर अच्छी खासी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही थी. जैसे-जैसे लोगों तक स्विमिंग पूल के शुरू होने की जानकारी पहुंच रही थी. वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पहुंचने लगे थे. इससे कहीं न कहीं तक लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए यहां पर आने वाले लोगों के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के हैं खास इंतजाम : कानपुर के इस स्विमिंग पूल में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी खास इंतजाम किए गए हैं. ताकि यहां पर आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो सके. यहां पर आने पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही इस स्विमिंग पूल में एक बार में 50 लोगों को ही सिर्फ प्रवेश मिल सकेगा. जब तक 50 लोगों के स्विमिंग का समय पूरा नहीं हो जाता तब अन्य लोगों को अंदर जाने का मौका नहीं मिल सकेगा. इसके साथ ही यहां पर ट्रेंड वाटर गार्ड भी मौजूद हैं. जोकि लोगों को स्विमिंग में मदद करेंगे.
सपा विधायक ने स्विमिंग पूल के शुरू न होने पर किया था विरोध : बता दें कि, आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में बने स्विमिंग पूल को सूखा देखकर काफी विरोध जताया था. वह खुद स्विमिंग पूल के बाहर बाथ टब लेकर सत्याग्रह पर बैठ गए थे. उन्होंने कहा था, कि पिछले करीब 1 साल से वह लगातार इस तरणताल के शुरू होने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, नगर निगम के अफसरों के द्वारा उन्हें लगातार गुमराह किया जाता रहा है. जिसका कहीं न कहीं तक खामियाजा यहां के युवाओं को उठाना पड़ रहा है, जोकि इस तरण ताल में स्विमिंग करने के लिए आना चाहते हैं. इसके बाद कहीं न कहीं अफसरों ने उन्हें इस बात के लिए आश्वासन दिया था, कि वह जल्द से जल्द इस तरणताल को शुरू करेंगे. जिसके बाद अब इसे शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अभी कुछ चीजों पर और काम किया जा रहा है, जिससे यहां पर आने वाले लोगों को कई अन्य सुविधाएं भी मिल सके और वह यहां पर आकर ज्यादा से ज्यादा एंजॉयमेंट कर सकें.
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने नॉर्थ ईस्ट में इनडोर प्रशिक्षण सेंटर की आधारशिला रखी - BCCI