नई दिल्ली: द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में गुरुवार को भूसे से भरा ट्रैक्टर ट्राली वहां से गुजरते समय पलट गया. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एमसीडी सफाईकर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नजफगढ़ जोन अध्यक्ष अमित खरखरी वहां पहुंचे और परिवार को हरसंभव मदद दिलाने की बात कही. उनके अलावा पुलिस भी वहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र उस वक्त वहां ड्यूटी पर थे और सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली जा पलटी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वह नीलवाल गांव के रहने वाले थे. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोडेड थी. वहां से गुजरते समय गड्ढे में जाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. यह जानकारी भी सामने आई है कि सफाईकर्मी सुरेंद्र दो साल बाद ही रिटायर होने वाले थे.
दुखद घटना में हमारे कर्मचारी की मृत्यु हो गई. इस गड्ढे ने उनकी जान ले ली. जो भी मदद हो पाएगी, वह निश्चित रूप से की जाएगी. फिलहाल जरूरी है मृतक के परिवार को सांत्वना देना.- नजफगढ़ जोन अध्यक्ष अमित खरखरी
यह भी पढ़ें- गाजीपुर नाले में मां-बेटे की गिरकर मौत मामले में परिजनों को 20 लाख मुआवजा दे DDA: हाईकोर्ट
यह भी पढ़े- नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर