ETV Bharat / state

सांसद स्वाति मालीवाल ने CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र, प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या पर मांगी जवाबदेही - KOLKATA DOCTOR RAPE MURDER CASE

Kolkata DOCTOR Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में आक्रोश है. अब राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मामले में तत्काल निर्णायक कदम उठाने की मांग की है.

सांसद स्वाति मालीवाल ने CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र
सांसद स्वाति मालीवाल ने CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में युवा प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में तत्काल निर्णायक कदम उठाने की मांग की है. यह पत्र, भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भेजा गया, जो पश्चिम बंगाल सरकार की कथित विफलताओं पर एक तीखा हमला है, जो इस भीषण अपराध से निपटने में अभी तक असफल रही है.

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को ड्यूटी के दौरान बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर अमानवीय चोटें भी पहुंचाई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो विवरण सामने आए हैं, उनमें “Genital उत्पीड़न" और गंभीर शारीरिक अत्याचार के सबूत मिले हैं. स्वाति मालीवाल ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार और कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

स्वाति मालीवाल ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि पुलिस भी अपराध में कोई महत्वपूर्ण प्रगति करने में विफल रही. जबकि, आरोपी स्वयं कोलकाता पुलिस का एक सिविक वॉलंटियर था. पत्र में उन्होंने इस हत्या को आत्महत्या का मामला बताने पर नाराज़गी जताई. मालीवाल ने आगे लिखा है, "राज्य सरकार की भूमिका अत्यधिक संदिग्ध है और कई सवाल खड़े करती है."

प्रशासन की आलोचना करते हुए मालीवाल ने पश्चिम बंगाल में बलात्कार के मामलों के निरंतर राजनीतिकरण की निंदा की, जिसमें सत्तारूढ़ दल की चुप्पी और ध्यान भटकाने की रणनीतियों पर जोर दिया. उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के पिछले मामलों को उजागर किया है. जिनको निपटने में इसी तरह की निष्क्रियता और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की गई, जो लोकतंत्र और जनता के विश्वास दोनों को कमजोर करती है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में युवा प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में तत्काल निर्णायक कदम उठाने की मांग की है. यह पत्र, भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भेजा गया, जो पश्चिम बंगाल सरकार की कथित विफलताओं पर एक तीखा हमला है, जो इस भीषण अपराध से निपटने में अभी तक असफल रही है.

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को ड्यूटी के दौरान बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर अमानवीय चोटें भी पहुंचाई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो विवरण सामने आए हैं, उनमें “Genital उत्पीड़न" और गंभीर शारीरिक अत्याचार के सबूत मिले हैं. स्वाति मालीवाल ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार और कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

स्वाति मालीवाल ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि पुलिस भी अपराध में कोई महत्वपूर्ण प्रगति करने में विफल रही. जबकि, आरोपी स्वयं कोलकाता पुलिस का एक सिविक वॉलंटियर था. पत्र में उन्होंने इस हत्या को आत्महत्या का मामला बताने पर नाराज़गी जताई. मालीवाल ने आगे लिखा है, "राज्य सरकार की भूमिका अत्यधिक संदिग्ध है और कई सवाल खड़े करती है."

प्रशासन की आलोचना करते हुए मालीवाल ने पश्चिम बंगाल में बलात्कार के मामलों के निरंतर राजनीतिकरण की निंदा की, जिसमें सत्तारूढ़ दल की चुप्पी और ध्यान भटकाने की रणनीतियों पर जोर दिया. उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के पिछले मामलों को उजागर किया है. जिनको निपटने में इसी तरह की निष्क्रियता और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की गई, जो लोकतंत्र और जनता के विश्वास दोनों को कमजोर करती है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 15, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.