नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. दिल्ली के अस्पतालों की 'सच्चाई' को उजागर करने के बाद, अब उन्होंने पालम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंगलवार को मालीवाल ने खुद पालम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां के स्थानीय नागरिकों से सीधे बातचीत की.
दौरे के दौरान, मालीवाल ने लोगों से सुनी उनकी परेशानियां
नागरिकों ने बताया कि उनके घरों के नलों से पानी नहीं आ रहा, जबकि हर महीने उन्हें जल बोर्ड द्वारा भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं. एक महिला ने कहा कि उसे टैंकर से पानी मंगाने के खर्च पर हर महीने 4-5 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा, लोगों ने विधायक भावना गौड़ के व्यवहार पर भी नाराज़गी जताई. उनके अनुसार, विधायक आम जनता के प्रति बदसलूकी और गुंडागर्दी का सहारा लेती हैं.
दिल्ली के पालम इलाक़े की जनता ने मुझे बुलाया। सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हज़ारों लाखों के बिल भेज रहा है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 10, 2024
MLA लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है। बुज़ुर्ग अम्मा ने बताया कैसे MLA ने उनके साथ बदतमीज़ी करी और उनके 13 साल के पोते… pic.twitter.com/YfFz4EIWtx
दिल्ली के पालम इलाके की जनता ने मुझे बुलाया. सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है. नल में पानी नहीं आता, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हजारों लाखों के बिल भेज रहा है. विधायक लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है." उन्होंने एक बुजुर्ग महिला का उदाहरण भी दिया, जिसने विधायक पर निराधार व्यवहार करने का आरोप लगाया और बताया कि विधायक ने उसके 13 साल के पोते को पीटा- स्वाति मालीवाल, AAP सांसद
गुंडागर्दी का आरोप: स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पालम क्षेत्र में पानी के संबंध में एक जमी-जमाई व्यवस्था है, जिसमें टैंकर माफिया सक्रिय हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि शिकायत करने वालों को धमकाया जाता है और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता है. एक व्यक्ति ने कहा कि विधायक भावना गौड़ की तानाशाही अब किसी सीमा को पार कर चुकी है.
स्वाति मालिवाल का संकल्प: मालीवाल ने साफ शब्दों में कहा, "यह गुंडागर्दी अब और नहीं चलेगी. मैं पूरी दिल्ली में घूम रही हूं और इसे खत्म करने का प्रयास करूंगी." उन्होंने प्रदर्शनकारियों की सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि पानी की दलाली का खेल तुरंत बंद होना चाहिए.
ये है दिल्ली का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 9, 2024
पूरे अस्पताल में 1 MRI मशीन, मरीज़ को टेस्ट के लिए 1-2 साल बाद का समय दिया जाता है।
कड़कड़ाती ठंड में लोग देर रात सड़क पर पड़े हैं। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ ठंड में ठिठुर रहे हैं।
अस्पताल में दवाएँ नहीं मिलती। चल क्या रहा है ?? pic.twitter.com/qGEVXDz7Xl
बता दें कि, कल सोमवार को भी स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल के बाहर मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की.
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग
यह भी पढ़ें- Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी
यह भी पढ़ें- "खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूंगी: स्वाति मालीवाल