ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़, फायरिंग, ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हार से घबरा गई - lok sabha election 2024

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. स्वामी समर्थकों ने इस बाबत थाने में भी शिकायत की है.

स्वामी प्रसाद मौर्य.
स्वामी प्रसाद मौर्य. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:48 PM IST

कुशीनगर : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. स्वामी समर्थकों ने इस बाबत थाने में भी शिकायत की है. आरोप लगाया है कि सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. वहीं स्वामी प्रसाद ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है.

बता दें कि स्वामी प्रसाद के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर कसया में प्रचार करने आने वाले थे. उसी की तैयारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. स्वामी प्रसाद के समर्थकों का कहना है कि कसया बस स्टैंड के बगल में चंद्रशेखर आजाद का चुनावी कार्यक्रम होना था. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में लगे थे. टेंट लगाने के दौरान कुछ बीजेपी समर्थक मना करने लगे. जिस पर विवाद हो गया. आरोप है कि इस बात को लेकर बीजेपी समर्थक नारा लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनावी कार्यालय पहुंचे और वहां तोड़फोड़ और फायरिंग की. कार्यालय के शीशे तोड़ते हुए बैनर-पोस्टर फाड़ दिया तो वहीं कार्यालय प्रभारी कीगाड़ी को भी तोड़ दिया. पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

'वहीं स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. लिखा- भाजपा का जंगल राज. लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से घबराई भाजपा. भाई चंद्रशेखर और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने हेतु अपना रही है तरह-तरह के हथकंडे. पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से की कार्यक्रम रोकने कोशिश. कामयाबी नहीं मिलने पर रात्रि 11बजे के मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर कार्यकर्ताओं पर किया जानलेवा हमला. गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से की मारपीट, चुनाव कार्यालय पर की फायरिंग.'

इस मामले पर कोतवाली कसया प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज होने की बात तो कही, लेकिन आगे की कार्यवाही पर कुछ स्पष्ट नहीं बताए.

यह भी पढ़ें :कुशीनगर में 9 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला गन्ना किसान, बेटे ने वापस लिया पर्चा - 9 Candidates Contested

कुशीनगर : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. स्वामी समर्थकों ने इस बाबत थाने में भी शिकायत की है. आरोप लगाया है कि सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. वहीं स्वामी प्रसाद ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है.

बता दें कि स्वामी प्रसाद के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर कसया में प्रचार करने आने वाले थे. उसी की तैयारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. स्वामी प्रसाद के समर्थकों का कहना है कि कसया बस स्टैंड के बगल में चंद्रशेखर आजाद का चुनावी कार्यक्रम होना था. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में लगे थे. टेंट लगाने के दौरान कुछ बीजेपी समर्थक मना करने लगे. जिस पर विवाद हो गया. आरोप है कि इस बात को लेकर बीजेपी समर्थक नारा लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनावी कार्यालय पहुंचे और वहां तोड़फोड़ और फायरिंग की. कार्यालय के शीशे तोड़ते हुए बैनर-पोस्टर फाड़ दिया तो वहीं कार्यालय प्रभारी कीगाड़ी को भी तोड़ दिया. पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

'वहीं स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. लिखा- भाजपा का जंगल राज. लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से घबराई भाजपा. भाई चंद्रशेखर और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने हेतु अपना रही है तरह-तरह के हथकंडे. पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से की कार्यक्रम रोकने कोशिश. कामयाबी नहीं मिलने पर रात्रि 11बजे के मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर कार्यकर्ताओं पर किया जानलेवा हमला. गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से की मारपीट, चुनाव कार्यालय पर की फायरिंग.'

इस मामले पर कोतवाली कसया प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज होने की बात तो कही, लेकिन आगे की कार्यवाही पर कुछ स्पष्ट नहीं बताए.

यह भी पढ़ें :कुशीनगर में 9 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला गन्ना किसान, बेटे ने वापस लिया पर्चा - 9 Candidates Contested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.