दुर्ग: राज्यपाल रमेन डेका आज भिलाई के कला मंदिर में स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करेंगे. स्वच्छता वीर सम्मान कार्यक्रम में करीब तीन हजार लोगों को साफ सफाई के लिए सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन सिविक सेंटर में किया गया है. भिलाई शहर को साफ रखने के लिए स्वच्छता दीदियों के साथ साथ हजारों लोग भी इस काम से जुड़े हैं. सभी लोगों को स्वच्छता वीर सम्मान से नवाजा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रुप से कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे रहेंगे.
स्वच्छता वीर सम्मान: कला मंदिर के सिविक सेंटर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल सभी चयनित लोगों को सम्मानित करेंगे. समारोह में पावर हाऊस, जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सब्जी मंडी, टाउनशिप मार्केट, सुपेला के बाजार, विभिन्न हाउसिंग सोसायटीज, शहर के होटल और बड़े प्रतिष्ठान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम, भिलाई इस्पात संयंत्र, मैत्री बाग सहित विभिन्न उद्यान, हास्पिटल्स, फायर ब्रिगेड टीम, स्वयंसिद्धा, शपथ, मां शारदा चैरिटेबल ग्रुप, बीएसपी नगर सेवाएं विभाग और नगर पालिक निगम भिलाई की स्वच्छता टीम के नेतृत्वकर्ताओं और स्वच्छता सिपाहियों, मेडिकल वेस्ट को अलग करने का काम करने वाली स्वच्छता दीदियों को पुरस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम में इसके अलावा चयनित अनेक हस्तियों को भी स्वच्छता वीर सम्मान से नवाजा जाएगा.
साफ सफाई का जीवन में है अहम योगदान: हमारे जीवन में साफ सफाई का अहम योगदान होना चाहिए. शहर का साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की नहीं है. एक आम नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वो अपने शहर को साफ रखने में अपना योगदान दे. सड़क पर न तो खुद गंदगी करे बल्कि दूसरों को भी गंदगी करने से रोके, उसे जागरुक करे.