गढ़वाः जिला के भंडरिया में सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर देर से लैंड हुआ. इस कारण सीएम का कार्यक्रम करीब आधे घंटे देर से शुरू हुआ. क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन के हेलीपैड पर एक संदिध पाइप मिला. यह पाइप जमीन में तीन से चार फीट अंदर थी. बाद में पाइप की सुरक्षाकर्मियों ने जांच किया और पाया की किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है.
गढ़वा के भंडरिया के इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. सीएम हेमंत सोरेन की सभा से पहले हेलीपैड की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में हेलीपैड पर मेटल डिडेक्टर से जांच की गई तो कुछ आवाज आई. आवाज मिलने के बाद खुदाई की गई तो अंदर से एक पाइप निकला. पाइप की अच्छी तरह से छानबीन की गई लेकिन उसके अंदर कुछ नहीं मिला.
यह जांच स्पेशल ब्रांच की टीम ने की. जिसके बाद हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति दी गई. इस हेलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरे और करीब आधे घंटे तक सभा को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री रवाना हो गए. इस जांच में हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं था. जिसके बाद सुचारू रूप से पूरे कार्यक्रम को संपन्न किया गया.
हालांकि, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने हेलीपैड के नीचे से पाइप मिलने से इनकार किया है. इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वे मंच पर थे. उन्हें दूसरों से जानकारी मिली थी कि कुछ मिला है. लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं थी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुचारु रूप से चला.
नक्सल प्रभावित इलाका है भंडरिया
बता दें कि गढ़वा के भंडरिया का इलाका बूढ़ापहाड़ से नजदीक है और नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को यहां जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-