ETV Bharat / state

बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत - विवाहिता की संदेहास्पद मौत

Woman body found in Bokaro. बोकारो में महिला का शव बरामद हुआ है. विवाहिता की संदेहास्पद मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. ये पूरा मामला बेरमो स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.

Suspicious death of woman in Bokaro
बोकारो में महिला का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 10:03 PM IST

बोकारोः जिला में एक घर में विवाहिता का शव मिला है. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. महिला की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. ये मामला बेरमो स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.

28 वर्षीय विवाहिता शनिवार देर रात्रि अपने घर में मृत अवस्था में पायी गयी. इस घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे यहां पहुंचे तो आसपास काफी लोगो की भीड़ जमा थी. सबसे पहले सर्वप्रथम उन्होंने गांधीनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पर पहुची और कानूनी प्रक्रिया में जुट गई.

मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उनका पति गुजरात में रहकर काम करता है. महिला की दो पुत्री है, इनमें एक उम्र 5 साल और एक की 6 माह है. उन्होंने कहा कि महिला के पति को फोन करके इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके पति अपने निवास बेरमो के लिए निकल चुके हैं. इधर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा है. इस दृश्य को देख हर किसी के मन में बस एक ही विचार कौंध रहा है कि अब इन मासूम बच्चों का क्या होगा. वहीं इस संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बोकारोः जिला में एक घर में विवाहिता का शव मिला है. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. महिला की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है. ये मामला बेरमो स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.

28 वर्षीय विवाहिता शनिवार देर रात्रि अपने घर में मृत अवस्था में पायी गयी. इस घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे यहां पहुंचे तो आसपास काफी लोगो की भीड़ जमा थी. सबसे पहले सर्वप्रथम उन्होंने गांधीनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पर पहुची और कानूनी प्रक्रिया में जुट गई.

मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उनका पति गुजरात में रहकर काम करता है. महिला की दो पुत्री है, इनमें एक उम्र 5 साल और एक की 6 माह है. उन्होंने कहा कि महिला के पति को फोन करके इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके पति अपने निवास बेरमो के लिए निकल चुके हैं. इधर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा है. इस दृश्य को देख हर किसी के मन में बस एक ही विचार कौंध रहा है कि अब इन मासूम बच्चों का क्या होगा. वहीं इस संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढे़ं- 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इसे भी पढें- गोड्डा के बसंतराय में युवक का शव बरामद, 15 दिनों पहले ही मुंबई से लौटा था घर

इसे भी पढे़ं- धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.