सक्ती : सक्ती जिले के बारद्वार थाना क्षेत्र में तांडुलडीह गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां एक परिवार ने तंत्र साधना करने के लिए खुद को बंद कर लिया.ग्रामीणों की माने तो परिवार के लोग कुछ दिनों से बाहर नहीं निकले थे. घर के अंदर से अजीब तरह की आवाज आ रही थी.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस जब ग्रामीणों के साथ घर के अंदर दाखिल हुई तो उनके होश उड़ गए.क्योंकि परिवार के लोग तस्वीर के सामने किसी मंत्र का जाप कर रहे थे.जबकि दो लोग पास ही लेटे हुए थे.जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.वहीं परिवार के दो लोगों की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है.
क्या है मामला ?: बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांडुलडीह गांव में एक परिवार पिछले कई दिनों से किसी बाबा के तस्वीर के आगे साधना कर रहा था. कई दिनों से घर को बंद कर साधना की जा रही थी.ग्रामीणों को जब कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया. अंदर दो युवक जमीन पर बेहोश पड़े थे. जिन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है वहीं दो लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. परिवार के दो अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसमें तीन जवान युवक, दो युवती और उनकी मां कुल छह लोग हैं.
'परिवार के लोग कुछ दिनों से जय गुरुदेव जय गुरुदेव बोलकर पूजा कर रहे थे.सेमरिया से एक जोड़ा आया था.फिर वो चला गया.कुछ दिनों तक जब परिवार के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो मुझे और पुलिस को सूचना दी गई.हमने घर खुलवाया तो दो लोग बेहोश थे.दो लोग जय गुरुदेव का जाप कर रहे थे.बेहोश हुए लोगों को अस्पताल ले आए,जहां उन्हें मृत बता दिया गया.जिनका पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम होगा.'- गणेश लहरे,सरपंच
वहीं पुलिस की माने तो इस केस में जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.
पूजा पाठ की सूचना मिलने पर बारद्वार पुलिस परिवार के घर पहुंची थी.जहां दो लोग बेहोशी की हालत में मिले.जिन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया.अब इस बात की पतासाजी की जा रही है कि वो लोग इस अवस्था तक कैसे पहुंचे.क्या किसी जहरीली चीज का सेवन किया है या कोई और मामला है.पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. मनीष कुंवर, एसडीओपी सक्ती
पुलिस के मुताबिक मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.