उदयपुर. राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान और बेहाल नजर आ रहे हैं. इसी बीच खेत पर काम कर रहे एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में खेत पर काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नरसिंहपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत पर काम कर रहे कान सिंह, जिसकी उम्र 60 वर्ष है उसका शव खेत पर पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हेड कांस्टेबल ने बताया कि गुरुवार को कान सिंह खेत पर काम करने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह वापस घर पर नहीं लौटे. परिजनों ने देर रात काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार सुबह खेत के पड़ोसी लालू राम गमेती परिजनों को सूचना दी कि कान सिंह मृत अवस्था में खेत पर पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा मिला किसान, परिजनों ने लगाए ये आरोप - Farmer Death
पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा : हेड कांस्टेबल ने बताया कि सूचना के बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस के मुताबिक संभवतः भीषण गर्मी से किसान की मौत हुई है. वहीं, गोगुंदा हॉस्पिटल के डॉक्टर पुष्कर लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की जानकारी मिल पाएगी.