हमीरपुर: जिला हमीरपुर में थाना नादौन के तहत तेलकड़ गांव में व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान तेलकड़ निवासी रघुवीर सिंह के तौर पर हुई है. पिछली रात ही पुलिस ने रघुवीर सिंह के घर पर छापेमारी की थी. रघुवीर के खिलाफ उसके पड़ोसी ने पुलिस में ये शिकायत दी थी कि उसके घर में बंदूक है, जिससे उन्हें जान का खतरा है. हालांकि पुलिस को छापेमारी के दौरान घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना किसी सर्च वारंट के उनके घर में छापेमारी की है. जबकि शिकायतकर्ता पहले भी ऐसी कई झूठी शिकायत पुलिस में कर चुका है. परिजनों ने बताया कि बीते देर शाम सात से 9 बजे के बीच में पुलिस ने घर में जांच की. जिसके बाद शुक्रवार रात 9 बजे के करीब रघुवीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और जब 15 मिनट बाद परिजनों ने देखा तो वो संदिग्ध अवस्था में मर चुका था. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस रात में 12:30 बजे मौके पर पहुंची. परिजनों का ये भी कहना है कि एसडीएम और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा जाएगा.
![Suspicious Dead Body Found in Room in Nadaun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2024/22000613_1.jpg)
वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना सर्च वारंट के उनके घर में छापेमारी की है, जबकि इससे पहले भी कई बार शिकायतकर्ता इस तरह की झूठी शिकायत कर चुका है. परिजनों का कहना है कि पुलिस की छापेमारी से आहत होकर ही रघुवीर ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस की ओर से आत्महत्या की पुष्टि नहीं की गई है. इस पूरे मामले की पुष्टि हमीरपुर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की और कहा कि आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के रेतुआ गांव में फटा बादल, आरमानी कहर में 1 व्यक्ति की मौत