ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, 12 दिसंबर के बाद नाम तय होने की संभावना - JHARKHAND ASSEMBLY

Leader of opposition in Jharkhand.झारखंड में छठी विधानसभा का पहला सत्र बगैर नेता प्रतिपक्ष के ही समाप्त होने की संभावना है.

Leader Of Opposition In Jharkhand
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 2:23 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इस पर अब तक संशय बरकरार है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अब तक विधायक दल का नेता भी नहीं चुन पायी है. इस कारण नेता प्रतिपक्ष के चयन का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही तय हो जाएगा और जैसे ही नाम की घोषणा होगी आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी.

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा 12 दिसंबर के बाद होगी. इधर, एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के एकमात्र विधायक जनार्दन पासवान कहते हैं कि अभी शुरुआत ही है. जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी. यह बीजेपी के अंदर तय होना है और इस पर मंथन चल रहा होगा.

बयान देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान और चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पंचम विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष पर फंसा था पेच

आपको बता दें कि पंचम विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर मामला फंसा था और आखिरकार बाबूलाल मरांडी की जगह अमर कुमार बाउरी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सहमति बनी, लेकिन इस बार छठे विधानसभा के कार्यकाल में कोई विवाद होने की संभावना है और बीजेपी की ओर से विधायक दल के नेता का चयन होने में हो रही देरी को मुख्य वजह माना जा रही है.

भाजपा के टॉप नेता मंथन में जुटे

जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है. सामाजिक और राजनीतिक समीकरण को ध्यान में रखकर बीजेपी जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है.पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि ट्राइबल या ओबीसी या सामान्य कोटे से विधायक दल का नेता बनाया जाए. हालांकि अपने-अपने स्तर से पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता जैसे नेता रेस में हैं. बहरहाल, झारखंड विधानसभा का पहला सत्र बगैर नेता प्रतिपक्ष के ही समाप्त होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की चाहत, झारखंड भाजपा हिमंता बिस्वा सरमा को बनाए नेता प्रतिपक्ष, सुप्रियो ने बताई वजह!

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद तेज, जानिए कौन-कौन हैं रेस में शामिल

कौन हैं भाजपा के ये विधायक, जिनको नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए समर्थक!

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इस पर अब तक संशय बरकरार है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अब तक विधायक दल का नेता भी नहीं चुन पायी है. इस कारण नेता प्रतिपक्ष के चयन का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही तय हो जाएगा और जैसे ही नाम की घोषणा होगी आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी.

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा 12 दिसंबर के बाद होगी. इधर, एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के एकमात्र विधायक जनार्दन पासवान कहते हैं कि अभी शुरुआत ही है. जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी. यह बीजेपी के अंदर तय होना है और इस पर मंथन चल रहा होगा.

बयान देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान और चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पंचम विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष पर फंसा था पेच

आपको बता दें कि पंचम विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर मामला फंसा था और आखिरकार बाबूलाल मरांडी की जगह अमर कुमार बाउरी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सहमति बनी, लेकिन इस बार छठे विधानसभा के कार्यकाल में कोई विवाद होने की संभावना है और बीजेपी की ओर से विधायक दल के नेता का चयन होने में हो रही देरी को मुख्य वजह माना जा रही है.

भाजपा के टॉप नेता मंथन में जुटे

जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है. सामाजिक और राजनीतिक समीकरण को ध्यान में रखकर बीजेपी जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है.पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि ट्राइबल या ओबीसी या सामान्य कोटे से विधायक दल का नेता बनाया जाए. हालांकि अपने-अपने स्तर से पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता जैसे नेता रेस में हैं. बहरहाल, झारखंड विधानसभा का पहला सत्र बगैर नेता प्रतिपक्ष के ही समाप्त होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की चाहत, झारखंड भाजपा हिमंता बिस्वा सरमा को बनाए नेता प्रतिपक्ष, सुप्रियो ने बताई वजह!

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद तेज, जानिए कौन-कौन हैं रेस में शामिल

कौन हैं भाजपा के ये विधायक, जिनको नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए समर्थक!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.