नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने भी अपने चार प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी पार्टी की रणनीति के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार में भी निकल चुके हैं. लेकिन दिल्ली की दो सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाएगी इस पर सस्पेंस बरकरार है.
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में दिल्ली की सात में से तीन सीटों पर प्रत्याशी कौन होगा यह अब तक तय नहीं हुआ है. कांग्रेस को उत्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी और चांदनी चौक सीट पर प्रत्याशियों का नाम तय करना है. दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से एकमात्र सुरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली है, इसके लिए ना तो अभी कांग्रेस और ना ही बीजेपी ने प्रत्याशी उतारे हैं.
वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट पर ऐसे प्रत्याशियों को उतारा था, जिनका राजनीति से कोई नाता नहीं था. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने गौतम गंभीर को टिकट देकर उन्हें सियासी बीच पर बैटिंग का अवसर दिया था. लेकिन, इस चुनाव में टिकट जारी होने से पहले गंभीर ने राजनीति से ही आउट होने की बात कह दी है. जिससे यह तय है कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर किसी नए चेहरे को उतारेगी.
पूर्वी दिल्ली सीट से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा के नाम भी रेस में है. दोनों ही अभी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री पद की अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट से अपने विधायक कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार दलित बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उनके सामने बीजेपी का प्रत्याशी कौन होता है इस पर नजरें टिकी हुई है. दूसरी तरफ बीजेपी ने दिल्ली के उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर भी प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर भी सस्पेंस बरकरार है.
- ये भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना, अभी तक फंसा है पेच
उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का भी नाम तय नहीं हुआ है. चर्चा है कि पूर्व सांसद उदित राज और कृष्णा तीरथ यहां चुनाव लड़ सकती है. इसी तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीट से जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, अलका लांबा जैसे नाम चर्चा में हैं. हालांकि, अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति का होगा जिसकी मीटिंग जल्दी होने वाली है.