पटनाः बुधवार को सुशील मोदी ने ट्वीट कर स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी. इसके बाद से बिहार के साथ साथ देश भर के नेता उनकी स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी की तबीतय खराब होने पर दुख जताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी स्वास्थ्य की कामना की.
जल्द जन सेवा में आएंः लालू यादव ने लिखा कि "भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूँ. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं. वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी हैं. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन व जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे."
6 माह से बीमार: दरअसल, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पिछले 6 माह से बीमार चल रहे हैं. इसबार वे लोकसभा चुनाव में भी भागीदारी नहीं निभा रहे हैं. पार्टी को जानकारी देने के बाद वे आराम कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित."
देश भर के नेताओं ने स्वास्थ्य ठीक होने की कामना कीः सुशील मोदी के इस ट्वीट से देश की राजनीति में मायूसी छायी रही. देशभर के पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने सुशिल मोदी के स्वास्थ्य बेहतर होने की कामना की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव, पशुपति पारस, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, रमा देवी, सहित कई नेताओं ने जल्दी ठीक होने की कामना की.
यह भी पढ़ेंः सुशील मोदी को कैंसर, एक्स पर लिखा- 'अब बताने का समय आ गया है' - Sushil Modi Suffering From Cancer