ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से क्लेम लेकर करोड़ों की हेराफेरी, तीन आरोपी गिरफ्तार - INSURANCE COMPANY SURVEYOR ARRESTED

फर्जी तरीके से वाहनों पर क्लेम लेने के मामले पुलिस ने तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Insurance company surveyor arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2024, 10:56 AM IST

रुद्रपुर: एक इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी तरीके से वाहनों पर क्लेम लेने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तीन सर्वेयरों को गिरफ्तार किया है. जबकि कंपनी के एक अधिकारी ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से इंश्योरेंस का क्लेम लेकर एक इंश्योरेंस कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी इंश्योरेंस कंपनी में सर्वेयर का काम करते थे. जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. दरअसल 8 जुलाई 2023 को इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कंपनी में नियुक्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और उप शाखा प्रबंधक ने सर्वेयर व वर्कशाप मालिकों के साथ मिलीभगत की. साथ ही वाहनों के इंश्योरेंस के दावों को फर्जी तरीके से पेश कर कंपनी को करीब तीन करोड़ तिरपन लाख आठ सौ सैतालीस का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. मामले में कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू की गई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video-ETV Bharat)

जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. मामले की विवेचना केलाखेड़ा एसओ द्वारा की गई. शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कंपनी के तीन सर्वेयर दिनेश कुमार कटियार, निवासी सुरभि कॉलोनी सिविल लाईन थाना सुनगढी पीलीभीत, सुमीत गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 18 थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर और प्रसून कुमार दीक्षित निवासी गढ़वाल सभा वार्ड नंबर 2 थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया. जबकि आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे लिया गया है. अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक ही वाहन की अलग अलग एंगल से फोटो खींचकर फर्जी तरीके से क्लेम लिया करते थे.
पढ़ें-ऑनलाइन पेमेंट कराने के बाद दुकानदार को दिखाया वर्दी का रौब, पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: एक इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी तरीके से वाहनों पर क्लेम लेने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तीन सर्वेयरों को गिरफ्तार किया है. जबकि कंपनी के एक अधिकारी ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से इंश्योरेंस का क्लेम लेकर एक इंश्योरेंस कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी इंश्योरेंस कंपनी में सर्वेयर का काम करते थे. जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. दरअसल 8 जुलाई 2023 को इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कंपनी में नियुक्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और उप शाखा प्रबंधक ने सर्वेयर व वर्कशाप मालिकों के साथ मिलीभगत की. साथ ही वाहनों के इंश्योरेंस के दावों को फर्जी तरीके से पेश कर कंपनी को करीब तीन करोड़ तिरपन लाख आठ सौ सैतालीस का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. मामले में कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू की गई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video-ETV Bharat)

जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. मामले की विवेचना केलाखेड़ा एसओ द्वारा की गई. शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कंपनी के तीन सर्वेयर दिनेश कुमार कटियार, निवासी सुरभि कॉलोनी सिविल लाईन थाना सुनगढी पीलीभीत, सुमीत गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 18 थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर और प्रसून कुमार दीक्षित निवासी गढ़वाल सभा वार्ड नंबर 2 थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया. जबकि आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे लिया गया है. अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक ही वाहन की अलग अलग एंगल से फोटो खींचकर फर्जी तरीके से क्लेम लिया करते थे.
पढ़ें-ऑनलाइन पेमेंट कराने के बाद दुकानदार को दिखाया वर्दी का रौब, पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.