जयपुर. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को रामगढ़ बांध के भराव और बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणों के सर्वे के लिए एक संयुक्त जांच टीम बनाई. साथ ही इसके लिए आदेश भी जारी किए गए. इस संयुक्त जांच टीम में अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह संयुक्त जांच टीम तत्काल मौके पर जाकर रामगढ़ बांध क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
संयुक्त जांच टीम में अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त जयपुर को नोडल (समन्वयक) अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह संयुक्त जांच टीम समन्वय करते हुए रामगढ़ बांध क्षेत्र का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कर संयुक्त सर्वे करेगी. यह संयुक्त सर्वे जांच रिपोर्ट सात दिन में कलेक्टर को देगी.
इसे भी पढ़ें - दो दशक से सूखा रामगढ़ बांध फिर होगा गुलजार, ERCP के जरिए इस तरह पहुंचेगा पानी - New life to Ramgarh Dam
टीम में इन अधिकारियों को किया शामिल
- उप वन संरक्षक, उत्तर / जमवारामगढ़ / वन्य जीव अभ्यारण्य जयपुर
- उपखंड अधिकारी, जमवारामगढ़ / आमेर / शाहपुरा / विराटनगर
- संबंधित जोन उपायुक्त, (रामगढ बांध क्षेत्र, आमेर, जमवारामगढ़) जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
- अधीक्षण अभियन्ता, जल संसाधन वृत्त जयपुर
- अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खंड जयपुर
- तहसीलदार, तहसील जमवारामगढ़ / आमेर / शाहपुरा / विराटनगर
आपको बता दें कि किसी जमाने में रामगढ़ बांध जयपुर के लोगों की प्यास बुझाता था, लेकिन अब यह बांध अतिक्रमणों की भेंट चढ़ गया है और बदहाल होता जा रहा है. यहां अतिक्रमणों की खबरें भी लगातार प्रकाशित होती रही है. इसलिए जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव व मुख्य अभियंता ने इस संबंध में जांच टीम बनाकर सर्वे कराने के लिए पत्र भी लिखा था. इसके अलावा जल संसाधन विभाग के विशिष्ट सहायक ने भी संयुक्त टीम बनाने को कहा था.