सरगुजा: जिले के मैनपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर है. यहां मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की शिकायत है कि यहां डॉक्टरों की कमी है. साथ ही पर्ची काटने वाले कर्मचारी भी ड्यूटी पर प्रॉपर तैनात नहीं रहते हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण अस्पताल में जगह-जगह पानी भी टपक रहा है.
अस्पताल में कर्मचारियों की कमी: सरगुजा जिले के मैनपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर की व्यवस्थाओं से स्थानीय लोग सहित मरीज काफी परेशान हैं. मैनपाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर में डॉक्टर ही नहीं बल्कि पर्ची काटने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी भगवान भरोसे है. ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने देखा कि अस्पताल में इमरजेंसी डॉक्टर मौजूद नहीं थे. साथ ही पर्ची काटने वाला कोई कर्मचारी नजर नहीं आया.
"अस्पताल में डॉक्टर समय पर नहीं मिलते हैं. जगह-जगह पानी भी टपक रहा है. थोड़ी परेशानी है. कभी-कभी बीच-बीच में डॉक्टर देखने आ जाते हैं." - मरीज के परिजन
जगह-जगह टपक रहा पानी: ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जानने के लिए वार्डों में जाकर देखा तो दवाओं के स्टोर रूम में पानी टपक रहा था, जिसकी वजह से स्टोर रूम में रखे दवाओं पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है. स्वास्थ्य केंद्र का ऐसा कोई भवन नहीं था, जहां बरसात के दिनों में पानी ना पहुंच रहा हो. वहीं, मरीजों को भी इस बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
"कुछ-कुछ जगह पर बारिश का पानी टपक रहा है. डॉक्टरों की कमी नहीं है. अस्पताल में व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त कर लिए जाएंगे." -अस्पताल के डॉक्टर
मरीजों को हो रही परेशानी: वहींं, दूसरी ओर सही समय पर डॉक्टर उपलब्ध न होने से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर जल्द समस्या निपटान का आश्वासन दे रहे हैं.