सरगुजा : अंबिकापुर शहर के एक स्पोर्ट्स सेंटर और होटल में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण है कि फायर बिग्रेड की टीम को इसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक करीब 12 दमकल वाहनों का इस्तेमाल किया जा चुका है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की टीम मौके पर आग को बुझाने के प्रयास कर रही है.
दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी : घटना आकाशवाणी चौक की है. यहां स्थित एक स्पोर्ट्स सेंटर और उसके बगल में स्थित होटल में अचनाक आग लग गई. लोगों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और पिछले करीब 2 घंटों से आग बुझाने का प्रयास कर रही है. अब तक करीब दमकल की 12 गाड़ियों का पानी खाली हो चुका है.
स्पोर्ट्स सेंटर के गोदाम में लगी है आग : यह आग स्पोर्ट्स सेंटर के गोदाम में लगी है, इसलिए आग ने इतना भयंकर रूप लिया है. जाहिर है कि स्पोर्ट्स के ज्यादातरर सामान लकड़ी, कपड़े और प्लास्टिक से बने होते हैं, जिसमें जल्द आग लग जाती है. शहर की घनी आबादी वाले हिस्से में आगजनी की घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई है. अगल बगल के लोगो ने अपनी दुकानें बन्द कर दी, यहां निवास करने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल गये और आग बुझाने का सामूहिक प्रयास सभी कर रहे हैं.
सीआरपीएफ जवान भी रेस्क्यू में जुटे : अंबिकापुर जिला प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ की मदद ली है. दमकल टीम के साथ सीआरपीएफ जवान भी रेस्कयू में लगे हुए हैं. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि अब तक नहीं हुई है, लेकिन काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है.