सरगुजा : हॉस्टल से बहन के घर जाने निकली छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना को देने वालों में दो आरोपी छात्रा के रिश्तेदार हैं. छात्रा को घर छोड़ने के बहाने आरोपियों ने कार में बैठाया और गोवा ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में शामिल कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घर जाने के लिए हॉस्टल से निकली थी छात्रा : गांधीनगर पुलिस के अनुसार, हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा 15 जनवरी को अपने बहन के घर जाने के लिए हॉस्टल से निकली थी. इस दौरान बीच रास्ते में उसके रिश्तेदार व पहचान के युवक ने अपने दोस्त के मोबाइल से फोन किया और अपने कार से घर छोड़ने की बात कही. ऐसे में जब युवती कार में बैठी तो उसमें दोनों युवकों के साथ दो और उनके दोस्त मौजूद थे.
जान से मारने की धमकी देकर ले गए गोवा: छात्रा के कार में बैठते ही चारों युवकों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसे जबरन अजिरमा से कार में बिठाकर गोवा ले गए. जहां चारों आरोपियों ने छात्रा के साथ फिर दुष्कर्म किया. बाद में 22 जनवरी के दिन छात्रा को उसकी बहन के घर छोड़कर चारों आरोपी फरार हो गए थे. छात्रा से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद छात्रा के साथ परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
"गांधीनगर थाना में पीड़िता ने खुद आकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया है कि जनवरी माह में उसके रिश्तेदार समेत चार लोगों ने गलत काम किया है. गाड़ी में जबरन बिठाकर अपहरण कर उसके साथ गलत काम किया. फिर दूसरे राज्य ले जाकर उसको रखा और गलत काम किया. पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और रिमांड पर जेल भेजा है." - अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल : छात्रा से घटना की शिकायत मिलते ही गांधीनगर पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश शुरु की. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 366, 506, 376 (डी) के तहत केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उनके पास से 3 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया एक्सयूवी वाहन जब्त किया गया है.