राजनांदगांव: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को मंच से जमकर खरीद खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव फिर से फार्म में है. राजनांदगांव प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर वो जमकर बघेल पर बरसे. सुरेंद्र ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने पार्टी से निकालने का आदेश जारी किया है. वैष्णव ने कहा कि पार्टी से निकालने का अधिकार पीसीसी चीफ दीपक बैज को है जिला अध्यक्ष को नहीं.
सुरेंद्र दाऊ के निशाने पर भूपेश बघेल: सुरेंद्र ने कहा कि जिला अध्यक्ष को ये अधिकार ही नहीं कि वो मुझे पार्टी से बाहर करें. बघेल पर फिर से बरसते हुए वैष्णव ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया से ये जानकारी मिली की पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया है. छह साल के लिए पार्टी ने मुझे बाहर किया है लेकिन कोई पत्र इस संबंध में मुझे नहीं दिया.
मैंने अपनी पीड़ा मंच से पूर्व मुख्यमंत्री के सामने रखी थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बना दिया है. मुझे पार्टी से बाहर कर दिया गया. मैं लगातार कांग्रेस के लिए एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहा. पूर्व सीएम ने मुझे स्लीपर सेल तक कह दिया. पूर्व सीएम के कहे गए शब्दों से मैं बहुत आहत हूं. मैंने तो अपनी बात जनता के सामने और पार्टी नेताओं के बीच रखी थी. पहले मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया. अब मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया. मैं भूपेश बघेल को चैलेंज करता हूं. आप अपनी बात रखें मैं अपनी बात रखूंगा. अगर गलत साबित हुआ तो राजनांदगांव छोड़ दूंगा. अगर पूर्व सीएम गलत साबित हुए तो चुनावी मैदान छोड़ना पड़ेगा. - सुरेंद्र दास वैष्णव, कांग्रेस से निष्कासित नेता
क्या था विवाद के पीछे का पूरा मामला: खुटेरी में कांग्रेस की चुनावी सभा थी. चुनावी सभा में भूपेश बघेल भी मौजूद थे. सभा में जब मंच पर सुरेंद्र दास वैष्णव पहुंचे तो उन्होने कांग्रेस पार्टी को ही कोसना शुरु कर दिया. भूपेश बघेल को भी जमकर खरी खोटी सुनाई. वैष्णव ने कहा कि पांच साल तक कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी गई. पांच साल तक कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हुआ. वैष्णव को मंच से बोलने से भी रोकने की कोशिश हुई. बघेल ने कार्यक्रम के बाद कहा था कि कुछ लोग हैं जो पार्टी में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं.