रामपुर/बुशहर: रामपुर की दुर्गम पंचायत से संबंध रखने वाले सुरेंद्र जैन ने बॉडी बिल्डिंग में पांच गोल्ड मेडल जीतकर मिस्टर हिमाचल का खिताब अपने नाम किया है. ये बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ऊना में आयोजित की गई.
इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सुरेंद्र ने कहा उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के अगल-अलग वर्गों में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किए. इसके बाद उन्हें ओवरऑल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर हिमाचल के खिताब से नवाजा गया.
सुरेंद्र की इस जीत पर उनके परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. सुरेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई काशापाट स्कूल से पूरी की. सुरेंद्र ने कहा कि मुझे बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग को लेकर जुनून था जो धीरे-धीरे बढ़ने लगा और कड़ी मेहनत कर आज यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि सुरेंद्र 12वीं क्लास तक पढ़े हैं.
आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है. वहीं, सुरेंद्र का ये खिताब जीतना युवाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत है. सुरेंद्र ने युवाओं से किसी भी तरह का नशा न करने की अपील की है. सुरेंद्र की इस सफलता पर भाजपा नेता कौल सिंह ठाकुर व अन्य नेताओं ने युवक को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: सोमवार से कुल्लू में बंद हो जाएंगी साहसिक गतिविधियां, जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट...हुई मौत, पंजाब का युवक और सेंटर का संचालक फरार
ये भी पढ़ें: सबसे कठिन धार्मिक यात्रा होने वाली है शुरू, श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान