ETV Bharat / state

प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई से नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या - Nurse Murder Case In Greater Noida - NURSE MURDER CASE IN GREATER NOIDA

सूरजपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझाते हुए आरोपी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की दूसरी जगह सगाई होने से आरोपी नाराज था. जिसके बाद आरोपी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. जानें पूरा मामला...

ncr news
नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 9:08 PM IST

नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने बीती 7 जुलाई नर्स की हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की दूसरी जगह सगाई होने से आरोपी प्रेमी नाराज था. जिसके चलते उसने कई बार सगाई तोड़ने के लिए प्रेमिका पर दबाव बनाया. जब उसने सगाई तोड़ने से इनकार कर दिया तो नाराज आरोपी प्रेमी ने गोली मारकर प्रेमिका नर्स की हत्या कर दी. इसके बाद शव सर्विस रोड के पास छोड़ कर फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 45 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया है.

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेल्टा वन की सर्विस रोड पर एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स की घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया. गुरुवार को सूरजपुर पुलिस व सीडीटी टीम ने संयुक्त प्रयास में आरोपी प्रेमी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी मूल रूप से जिला बुलंदशहर के थाना ककोड क्षेत्र के सुनपेड़ा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका नर्स से उसकी जान पहचान हो गई थी. जिसके बाद अंकित मृतिका से प्यार करने लगा. इसी बीच मृतका की सगाई किसी और जगह हो गई. यह बात आरोपी अंकित को नागवार गुजरी. जिसके बाद आरोपी ने मृतका पर कई बार सगाई तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन मृतिका ने जब सगाई तोड़ने से इनकार कर दिया तो नाराज आरोपी ने 7 जुलाई को डेल्टा सर्विस रोड पर सुनसान रास्ते पर मृतका को अकेला पाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट, 2 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने बीती 7 जुलाई नर्स की हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की दूसरी जगह सगाई होने से आरोपी प्रेमी नाराज था. जिसके चलते उसने कई बार सगाई तोड़ने के लिए प्रेमिका पर दबाव बनाया. जब उसने सगाई तोड़ने से इनकार कर दिया तो नाराज आरोपी प्रेमी ने गोली मारकर प्रेमिका नर्स की हत्या कर दी. इसके बाद शव सर्विस रोड के पास छोड़ कर फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 45 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया है.

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेल्टा वन की सर्विस रोड पर एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स की घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया. गुरुवार को सूरजपुर पुलिस व सीडीटी टीम ने संयुक्त प्रयास में आरोपी प्रेमी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी मूल रूप से जिला बुलंदशहर के थाना ककोड क्षेत्र के सुनपेड़ा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका नर्स से उसकी जान पहचान हो गई थी. जिसके बाद अंकित मृतिका से प्यार करने लगा. इसी बीच मृतका की सगाई किसी और जगह हो गई. यह बात आरोपी अंकित को नागवार गुजरी. जिसके बाद आरोपी ने मृतका पर कई बार सगाई तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन मृतिका ने जब सगाई तोड़ने से इनकार कर दिया तो नाराज आरोपी ने 7 जुलाई को डेल्टा सर्विस रोड पर सुनसान रास्ते पर मृतका को अकेला पाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट, 2 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.