सूरजपुर: शहर के बसदेई थाना चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की खबर मुखबिर ने पुलिस को दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की और मौके से 42 जुआरियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 6 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की. पकड़े गए ज्यादातर जुआरी आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की. पुलिस को जुआरियों के खिलाफ लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी. शिवप्रसाद इलाके के लोगों की शिकायत थी कि जुआरी आए दिन इलाके में जमा होते हैं और जुआ खेलते हैं.
दरअसल बसदेई चौकी से सटे शिवप्रसाद नगर में लंबे वक्त से जुआरियों का अड्डा लग रहा था. पुलिस को जैसे ही शिकायत मिली पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई की. कार्रवाई में हमें बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जुआ खेल रहे 42 लोगों को धरदबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों की नकदी और गाड़ियां बरामद हुई हैं. पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है - शोभराज अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर
42 जुआरी पहुंचे हवालात: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने बताया कि लंबे वक्त से शिवप्रसाद इलाके लोगों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि इलाके में एक पेट्रोल पंप है जिसके पास थोड़ा सन्नाटा रहता है. इलाके के सारे जुआरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते हैं और दिन भर वहां जुआरियों का अड्डा जमा रहता है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद अपने मुखबिर को अलर्ट कर दिया. मुखबिर ने जैसे ही वारदात वाले दिन पुलिस को बताया कि जुआरियों की फौज पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई है वैसे ही पुलिस ने मौके पर रेड कर दिया. मौके से पुलिस ने 42 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा. पकड़े गए लोगों के पास से 6 लाख से ज्यादा की नकदी और 42 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.