रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जो भाजपा 10 साल पहले कांग्रेस मुक्त भारत बनाने चली थी, वह भाजपा अब खुद कांग्रेस युक्त हो गयी है.
अब तक 740 विपक्षी दलों के विधायक, सांसद के भाजपा में शामिल होने का दावा करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि इनमें ज्यादातर वैसे नेता थे. जिनपर प्रत्यक्ष तौर पर कभी न कभी भ्रष्टाचार का आरोप भाजपा लगाती थी, वह सभी आज बीजेपी नेताओं की अंगुठी के नगीने बने हुए हैं. भाजपा के महाधिवेशन में पीएम मोदी द्वारा कहे एक बयान का जिक्र करते हुए झामुमो नेता ने कहा कि जिनको चक्की पीसिंग पीसिंग की बात भाजपा के नेता करते थे, वह उपमुख्यमंत्री बन जाता है. पिछले 10 वर्षों में देश की बुनियादी मुद्दों पर बात ही नहीं हुई.
भाजपा के महाधिवेशन में पीएम मोदी के कहे एक वाक्य का जिक्र करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि उनके नेता हेमंत सोरेन को भी देशभर से हक की उठने वाली आवाज का नेतृत्व करने का आग्रह किया जा रहा है. वहीं उनके नेता आने वाले दिनों में देशभर में मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ उठने वाली आवाज का नेतृत्व करेंगे.
EC का काम अब सिर्फ चुनाव की घोषणा कराना भर- झामुमोः
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि EC यानी इलेक्शन कमीशन का काम अब सिर्फ चुनाव की तिथियों की घोषणा भर रह गया है. चुनाव कराने की सारी जिम्मेवारी ED को दे दी गयी है.
MSP मांगने पर सरकार इनोवेटिव आइडिया देती है- झामुमोः
झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरियाणा में अन्नदाताओं पर हो रहे जुल्म की कठोर शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि जो हरियाणा सरकार और उनकी पुलिस अपनी बहू बेटियों की आबरू को सुरक्षा नहीं दे सकती, वह आज अन्नदाताओं पर जुल्म कर रही है. हद स्थिति है कि किसान आम मांग रहे हैं और सरकार इमली की बात कह रही है. झामुमो नेता ने कहा कि 2014 से 2024 तक की विडंबना यह है कि देश में क्या खाना है क्या नहीं खाना है से लेकर क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना है, यह भाजपा की सरकार तय करने लगी है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब तो मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार की भी नई परिभाषा गढ़ दी है. जो विपक्ष में है वह भ्रष्टाचारी और जो सत्ता के साथ है वह सदाचारी है. जो शासन का नीतिगत विरोधी है, वह राष्ट्र विरोधी है और जो शासन की चाटुकारिता करने वाले हैं, वह देशभक्त है. झामुमो नेता ने कहा कि देश की जनता अब यह सब जान चुकी है. झामुमो नेता ने कहा कि पीएम मोदी अपने मित्र को मदद पहुंचाने के लिए MSP की जगह इनोवेशन की बात करते हैं.
किसी केयर ऑफ के भरोसे नहीं है चंपई सरकारः
रांची में मीडिया से संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के बागी या नाराज विधायकों की वजह से कोई असर चंपई सरकार की सेहत पर नहीं पड़ेगा. जेएमएम नेता ने कहा कि क्योंकि यह सरकार किसी के केयर ऑफ पर नहीं चल रही है बल्कि राज्य की जनता के आशीर्वाद से चल रही है.
इसे भी पढ़ें- सरकार को अस्थिर करने की भूलकर भी भूल नहीं करेंगे कांग्रेस के नाराज विधायक- झामुमो
इसे भी पढे़ं- हेमंत है तो हिम्मत है के बाद झारखंड झुकेगा नहीं तक का सफर, चुनावी समर के लिए कितना कारगर होगा झामुमो का भावनात्मक नारा!
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर जेएमएम, न्याय मार्च निकाल कर कहा- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा