ETV Bharat / state

भारत बंद: गिरिडीह में सड़क पर उतरे समर्थक, मधुपुर सवारी ट्रेन को रोका - Bharat Band

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 10:07 AM IST

आरक्षण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया है. बंद का असर गिरिडीह में भी देखा गया है. यहां सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे हैं. जगह जगह मार्ग को जाम किया गया है. समर्थकों ने केंद्र सरकार को दोषी बताया है.

supporters took to the streets in Giridih for Bharat Band
सड़क पर उतरे बंद समर्थक (ईटीवी भारत)

गिरिडीहः अनुसूचित जनजाति - अनुसूचित जाति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ भारत बंद का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ कांग्रेस समेत कई दलों ने किया है. इस बंद के समर्थन में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता बुधवार की सुबह से ही सड़क पर उतर आए हैं.

गिरिडीह में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक (ईटीवी भारत)

बुधवार की सुबह 4 बजे ही झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले झामुमो के कार्यकर्ता गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां गिरिडीह - मधुपुर सवारी ट्रेन को रोका गया. काफी देर तक कार्यकर्ता पटरी पर डटे रहे. यहां के बाद कार्यकर्ता बस पड़ाव पहुंचे और सड़क पर बैठ गए. यहां पर सड़क जाम किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अजित कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, अभय, रॉकी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दूसरी तरफ गिरिडीह - डुमरी पथ को बदडीहा के पास जाम कर दिया गया. यहां हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, जगत पासवान के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी तरह गिरिडीह पचम्बा रोड को कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में जाम किया गया. यही स्थिति गिरिडीह - टुंडी पथ, गिरिडीह - बेंगाबाद पथ की भी रही. इन सड़कों को भी झामुमो कर्तकर्ता ने जाम किया.

इसीलिए दिया गया था 400 पार का नारा: सुदिव्य
विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार आरक्षण पर हमला बोलती रही है. बहुजनों के हक पर वार करने का कई दफा प्रयास हो चुका है. केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का लगातार प्रयास करती रही है. देश की व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है. यही कारण है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा दिया था. मोदी सरकार की इस मंशा पर हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं.

आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध: संजय

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. कई राजनीतिक संगठन, सामाजिक संगठन ने इस बंद का समर्थन किया है. कहा कि वर्गीकरण का हम विरोध करते हैं. जो मूल आरक्षण है उसे बरकरार रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में झारखंड पुलिस, रांची में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती - Jharkhand police alert

भारत बंद का झामुमो-राजद सहित लेफ्ट दलों ने भी किया समर्थन, प्रदेश में जिलास्तर पर सक्रिय रहेंगे कार्यकर्ता - Bharat Bandh

'भारत बंद' का असर: सीएम के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव, अब 22 अगस्त को होगा कार्यक्रम - Bharat Bandh on 21st August

गिरिडीहः अनुसूचित जनजाति - अनुसूचित जाति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ भारत बंद का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ कांग्रेस समेत कई दलों ने किया है. इस बंद के समर्थन में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता बुधवार की सुबह से ही सड़क पर उतर आए हैं.

गिरिडीह में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक (ईटीवी भारत)

बुधवार की सुबह 4 बजे ही झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले झामुमो के कार्यकर्ता गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां गिरिडीह - मधुपुर सवारी ट्रेन को रोका गया. काफी देर तक कार्यकर्ता पटरी पर डटे रहे. यहां के बाद कार्यकर्ता बस पड़ाव पहुंचे और सड़क पर बैठ गए. यहां पर सड़क जाम किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अजित कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, अभय, रॉकी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दूसरी तरफ गिरिडीह - डुमरी पथ को बदडीहा के पास जाम कर दिया गया. यहां हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, जगत पासवान के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी तरह गिरिडीह पचम्बा रोड को कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में जाम किया गया. यही स्थिति गिरिडीह - टुंडी पथ, गिरिडीह - बेंगाबाद पथ की भी रही. इन सड़कों को भी झामुमो कर्तकर्ता ने जाम किया.

इसीलिए दिया गया था 400 पार का नारा: सुदिव्य
विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार आरक्षण पर हमला बोलती रही है. बहुजनों के हक पर वार करने का कई दफा प्रयास हो चुका है. केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का लगातार प्रयास करती रही है. देश की व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है. यही कारण है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा दिया था. मोदी सरकार की इस मंशा पर हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं.

आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध: संजय

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. कई राजनीतिक संगठन, सामाजिक संगठन ने इस बंद का समर्थन किया है. कहा कि वर्गीकरण का हम विरोध करते हैं. जो मूल आरक्षण है उसे बरकरार रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में झारखंड पुलिस, रांची में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती - Jharkhand police alert

भारत बंद का झामुमो-राजद सहित लेफ्ट दलों ने भी किया समर्थन, प्रदेश में जिलास्तर पर सक्रिय रहेंगे कार्यकर्ता - Bharat Bandh

'भारत बंद' का असर: सीएम के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव, अब 22 अगस्त को होगा कार्यक्रम - Bharat Bandh on 21st August

Last Updated : Aug 21, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.