ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक ने बदले बूंदी के सभी थानाधिकारी, 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की सूची जारी - बदले बूंदी के सभी थानाधिकारी

All police officers transferred in Bundi, बूंदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने मंगलवार को जिले के 17 थानाधिकारियों के तबादले कर दिए. वहीं, जारी 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षक की स्थानांतरण सूची में से 8 निरीक्षक और 14 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं.

All police officers transferred in Bundi
All police officers transferred in Bundi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 7:17 PM IST

बूंदी. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिले के 17 थानाधिकारियों के तबादले कर दिए. साथ ही इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षक की स्थानांतरण सूची में से 8 निरीक्षक और 14 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं, जिले के सभी थानों के थानाधिकारी बदल गए हैं.

एसपी मीणा के आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक देवेश भारद्वाज को केशोरायपाटन से सदर थानाधिकारी, अनिल कुमार जोशी को थानाधिकारी डाबी, भगवान सहाय को थानाधिकारी कोतवाली, पवन कुमार मीना को थानाधिकारी हिंडोली, मनोज सिकरवार को थानाधिकारी नैनवा, रामेश्वर प्रसाद को थानाधिकारी तालेड़ा, हंसराज को थानाधिकारी इंदरगढ़, रमेश चंद्र आर्य को थानाधिकारी देई लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव, 65 आईपीएस के तबादले, दो को अतिरिक्त कार्यभार, 1 आरएएस निलंबित

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 2 IAS के तबादले, 12 IAS को दिया अतिरिक्त कार्यभार

इसी प्रकार उपनिरीक्षक घनश्याम को थानाधिकारी देईखेड़ा, हरलाल थानाधिकारी बसोली, राजेंद्र प्रसाद थानाधिकारी गेंडोली, धर्माराम को थानाधिकारी नमाना लगाया गया है. वही सुभाष चंद्र को थानाधिकारी लाखेरी,सुरजीत सिंह थानाधिकारी रायथल, कमल सिंह को थानाधिकारी कापरेन, राजाराम को थाना धिकारी करवर,अविनाश कुमार को थानाधिकारी दबलाना लगाया गया है. इसी प्रकार बाबूलाल उपनिरीक्षक को केशोरायपाटन थाना, आश्मीन बानो को महिला थाना, बुद्वाराम को अपराध सहायक कार्यालय हाजा, देशराज सिंह को थाना तालेड़ा, दिनेश कुमार को कोतवाली में लगाया गया है.

बूंदी. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिले के 17 थानाधिकारियों के तबादले कर दिए. साथ ही इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षक की स्थानांतरण सूची में से 8 निरीक्षक और 14 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं, जिले के सभी थानों के थानाधिकारी बदल गए हैं.

एसपी मीणा के आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक देवेश भारद्वाज को केशोरायपाटन से सदर थानाधिकारी, अनिल कुमार जोशी को थानाधिकारी डाबी, भगवान सहाय को थानाधिकारी कोतवाली, पवन कुमार मीना को थानाधिकारी हिंडोली, मनोज सिकरवार को थानाधिकारी नैनवा, रामेश्वर प्रसाद को थानाधिकारी तालेड़ा, हंसराज को थानाधिकारी इंदरगढ़, रमेश चंद्र आर्य को थानाधिकारी देई लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव, 65 आईपीएस के तबादले, दो को अतिरिक्त कार्यभार, 1 आरएएस निलंबित

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 2 IAS के तबादले, 12 IAS को दिया अतिरिक्त कार्यभार

इसी प्रकार उपनिरीक्षक घनश्याम को थानाधिकारी देईखेड़ा, हरलाल थानाधिकारी बसोली, राजेंद्र प्रसाद थानाधिकारी गेंडोली, धर्माराम को थानाधिकारी नमाना लगाया गया है. वही सुभाष चंद्र को थानाधिकारी लाखेरी,सुरजीत सिंह थानाधिकारी रायथल, कमल सिंह को थानाधिकारी कापरेन, राजाराम को थाना धिकारी करवर,अविनाश कुमार को थानाधिकारी दबलाना लगाया गया है. इसी प्रकार बाबूलाल उपनिरीक्षक को केशोरायपाटन थाना, आश्मीन बानो को महिला थाना, बुद्वाराम को अपराध सहायक कार्यालय हाजा, देशराज सिंह को थाना तालेड़ा, दिनेश कुमार को कोतवाली में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.