ETV Bharat / state

केजरीवाल को 14 दिनों के लिए जेल भेजने पर पत्नी सुनीता बोलीं- बीजेपी का मकसद चुनाव प्रचार से रोकना है - Sunita question on Kejriwal jail

Sunita Kejriwal raised question ON Kejriwal jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. केजरीवाल को जेल भेजने पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सवाल उठाया है. साथ ही कहा कि बीजेपी का मकसद ही उनको चुनाव प्रचार से रोकना है.

पति अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर खड़े किए सवाल
पति अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर खड़े किए सवाल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वे जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे. 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए जेल भेजने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि केजरीवाल जी से 11 दिनों की पूछताछ हुई. अदालत ने उनको दोषी नहीं कहा है. फिर उनको जेल में क्यों डाला है?

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों का एक ही मकसद है. चुनावों में जेल में डालना. देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी. कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ED ने 21 मार्च की रात को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 1 अप्रैल तक उनसे पूछताछ की गई. अब इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन को नजरअंदाज करने के मामले की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी - Case Of Ignoring Ed Summons

सुनीता केजरीवाल जेल भेजने पर बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही रही हैं. उन्होंने कहा कि ईडी और भाजपा का यही मकसद था. वहीं, पार्टी के नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से यह साफ हो गया है कि ईडी और भारतीय जनता पार्टी का मकसद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना था, जिससे लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचार करने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के विरोध से चमके 'AAP' के चार चेहरे केजरीवाल, सिसोदिया, जैन और संजय तिहाड़ में - AAP Leaders Are In Jail

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वे जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे. 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए जेल भेजने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि केजरीवाल जी से 11 दिनों की पूछताछ हुई. अदालत ने उनको दोषी नहीं कहा है. फिर उनको जेल में क्यों डाला है?

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों का एक ही मकसद है. चुनावों में जेल में डालना. देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी. कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ED ने 21 मार्च की रात को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 1 अप्रैल तक उनसे पूछताछ की गई. अब इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन को नजरअंदाज करने के मामले की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी - Case Of Ignoring Ed Summons

सुनीता केजरीवाल जेल भेजने पर बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही रही हैं. उन्होंने कहा कि ईडी और भाजपा का यही मकसद था. वहीं, पार्टी के नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से यह साफ हो गया है कि ईडी और भारतीय जनता पार्टी का मकसद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना था, जिससे लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचार करने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के विरोध से चमके 'AAP' के चार चेहरे केजरीवाल, सिसोदिया, जैन और संजय तिहाड़ में - AAP Leaders Are In Jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.