नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी को पत्र भेजा था. केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.'' वे दिल्ली को नष्ट करना चाहते हैं? क्या.
उन्होंने कहा, 'कल मैं अरविंद केजरीवाल जी से जेल में मिलीं, उन्हें डायबिटीज है शुगर लेवल ठीक नहीं चल रही लेकिन निश्चय दृढ़ है दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि लोगों की पानी और सीवर की समास्या का समाधान किया जाए. बताइए क्या गलत किया लोगों की समस्या का समाधान तो होना ही चाहिए इस बात पर भी केंद्र सरकार ने आपके सीएम पर केस दर्ज कर दिया क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं. क्या ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली के लोग समस्याओं से जूझते रहे. इस बात से अरविंद केजरीवाल जी को बहुत पीड़ा हुई है'.
कल कोर्ट में केजरीवाल करेंगे खुलासाः सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी ने एक बात और कही कि इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा रेड मार ली. वो इस घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं. अभी तक किसी भी रेड में एक पैसा भी नहीं मिला. मनीष जी के यहां रेड मारी, संजय सिंह जी के यहां रेड मारी, सत्येंद्र जैन जी के यहां रेड मारी एक भी पैसा नहीं मिला, हमारे यहां रेड मारी मात्र 73 हजार रुपये मिले, तो इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा है कहां? अरविंद जी ने कहा है कि इसका खुलासा वो 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. सारे देश को सच-सच बतायेंगे कि इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा है कहां. इसका सबूत भी देंगे. अरविंद जी बहुत सच्चे, देशभक्ति निडर और साहसी व्यक्ति हैं, उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता का कामना करना. उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन आत्मा आप सब के बीच है आंखें बंद करो मुझे अपने आस पास महसूस करोगे'.
इससे पहले जब सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब उन्होंने मुख्यमंत्री का दिल्ली के नाम संदेश पढ़कर सुनाया था जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 'दिल्ली की जनता बिल्कुल ना घबराएं ये लड़ाई हम लड़ेंगे आपको किया हर वादा अरविंद केजरीवाल पूरा करेगा'.
कल सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल से ईडी की कस्टडी में मिली थीं. पहले भी सुनीता केजरीवाल पति की गिरफ्तारी के बाद उनका संदेश पढ़ने के लिए सामने आई थीं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया था. फिल्हाल अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. कोर्ट ने पत्नी, पीएस और वकील को मिलने की अनुमति दी है. मंगलवार को सुनीता केजरीवाल ने अपने पति अरविंद केजरीवाल से ईडी की कस्टडी में मुलाकात की थी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाली की गिरफ्तारी के अगले दिन उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जेल से मुख्यमंत्री केजरीवाल का संदेश पढ़ा था और दिल्ली वालों से अपील की थी कि वो मुख्यमंत्री पर भरोसा बनाएं रखें. उन्होंने दिल्ली वालों से कहा था कि सीएम हर वादा निभाएंगे. बस मंदिर जाकर दुआ करना.