मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस थाना धनोटू की टीम ने धोखाधड़ी और अपराधिक षड्यंत्र रचने पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी को सोमवार को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. आरोपी महिला पारूल शर्मा से अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी महिला दिल्ली की रहने वाली है.
क्या है ठगी का पूरा मामला?
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने 21 अगस्त 2023 को पुलिस थाना धनोटू में एक शिकायत पत्र दिया था. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी बेटी के साल 2021 में नीट (एमबीबीएस) की परीक्षा में नंबर कम आए थे. इस पर उन्होंने अपने दोस्त विनोद कुमार से बात की, जो कि सुंदरनगर के पुराना बाजार में रहता है. विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता को दिल्ली में रहने वाले उसके एक डॉक्टर दोस्त के बारे में बताया और उसकी बेटी को किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने की बात कही.
शिकायतकर्ता ने दिल्ली जाने से पहले 18 दिसंबर 2021 को 2 लाख रुपए एडवांस विनोद कुमार के खाते में जमा करवाए, जो कि आरोपी पारूल शर्मा के कहने पर विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता की ओर से उसे भेजे. शिकायतकर्ता ने बताया था कि एमबीबीएस सीट को लेकर पारूल शर्मा से जब भी कोई बात होती थी तो ये बात विनोद कुमार ही करता था. इसके बाद पारूल शर्मा के कहने पर शिकायतकर्ता ने 23 मार्च 2022 को अपने खाते से 1 लाख रुपए और 8 अप्रैल 2022 को 9 लाख रुपए ट्रांसफर किए. वहीं, विनोद के खाते से 5 अप्रैल 2022 को 2 लाख रुपए और 10 अप्रैल 2022 को 5 लाख रुपए आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए, लेकिन इन सब के बाद भी शिकायतकर्ता की बेटी का दाखिला किसी भी कॉलेज में नहीं हुआ है.
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी महिला को पुलिस थाना धनोटू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को लेकर भी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि ठगी मामले में पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है.