ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल - Summer holidays declared

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी है. बढ़ती गर्मी की वजह से यह फैसला लिया गया है. 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई है.

SUMMER HOLIDAYS DECLARED
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 9:53 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों में पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा था. स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही थी. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियों को घोषित करने का फैसला किया है. इस बार गर्मी और तापमान में इजाफे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बढ़ोतरी की है.

स्कूलों में कब तक रहेंगी छुट्टियां: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरपी वर्मा ने जारी किया है. इसके पहले 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. जिसे संशोधित करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश

इस बार दो महीने से ज्यादा की गर्मी छुट्टियां घोषित: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस बार दो लगभग महीने की गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई है. पहले प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां डेढ़ महीने यानि की 45 दिन की होती थी. इस बार समर वैकेशन 54 दिनों का होगा. शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश को जारी किया है.

"छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल जिसमें शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूल आते हैं. उन स्कूलों में बढ़ती गर्मी की वजह से गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई है. यह छुट्टियां 22 अप्रैल से 15 जून तक घोषित की गई है. पहले यह आदेश 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर घोषित की गई थी. जिसमें अब संशोधन किया गया है": स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़

गर्मियों की यह छुट्टियां शिक्षकों हेतु लागू नहीं होती है. बढ़ती गर्मी और लू की वजह से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा स्कूली बच्चों के लिए की गई है.

गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के फैसले से भलाई के बजाए नुकसान ज्यादा : ASHH

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में बढ़ा जूस का भाव, दुकानदारों की बल्ले-बल्ले

बॉडी को तेज गर्मी के साइड इफेक्ट्स से बचाने के लिए रूटीन में शामिल करें इन जड़ी-बूटियों और फूड आयटम्स को

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों में पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा था. स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही थी. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियों को घोषित करने का फैसला किया है. इस बार गर्मी और तापमान में इजाफे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बढ़ोतरी की है.

स्कूलों में कब तक रहेंगी छुट्टियां: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरपी वर्मा ने जारी किया है. इसके पहले 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. जिसे संशोधित करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश

इस बार दो महीने से ज्यादा की गर्मी छुट्टियां घोषित: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस बार दो लगभग महीने की गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई है. पहले प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां डेढ़ महीने यानि की 45 दिन की होती थी. इस बार समर वैकेशन 54 दिनों का होगा. शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश को जारी किया है.

"छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल जिसमें शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूल आते हैं. उन स्कूलों में बढ़ती गर्मी की वजह से गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई है. यह छुट्टियां 22 अप्रैल से 15 जून तक घोषित की गई है. पहले यह आदेश 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर घोषित की गई थी. जिसमें अब संशोधन किया गया है": स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़

गर्मियों की यह छुट्टियां शिक्षकों हेतु लागू नहीं होती है. बढ़ती गर्मी और लू की वजह से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा स्कूली बच्चों के लिए की गई है.

गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के फैसले से भलाई के बजाए नुकसान ज्यादा : ASHH

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में बढ़ा जूस का भाव, दुकानदारों की बल्ले-बल्ले

बॉडी को तेज गर्मी के साइड इफेक्ट्स से बचाने के लिए रूटीन में शामिल करें इन जड़ी-बूटियों और फूड आयटम्स को

Last Updated : Apr 22, 2024, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.