मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, बेनवॉलंस केयर, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस मसूरी, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और मसूरी फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मसूरी में 23 जून से 30 जून तक छात्र-छात्राओं एवं बच्चों के लिए मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.
इस कैंप में बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट, डांस, योग, कराटे, फर्स्ट ऐड , कम्युनिकेशंस क्लासेस स्टोरी टेलिंग सही कई अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिससे बच्चों को गर्मी की छुटटी में लाभ मिल सके. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया मसूरी में पहली बार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा समर में छात्र-छात्राओं की छुट्टियां होती हैं, ऐसे में उनके लिए कोई कार्यक्रम भविष्य निर्माण के साथ मनोरंजन के लिए नहीं होता है. वह हमेशा मोबाइल टीवी से चिपके रहते हैं. ऐसे में उनको उनके भविष्य के निर्माण और मनोरंजन के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया गया है. समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम ,प्रतियोगिता खेलकूद डांस आयोजित करवाये जाएंगे. जिससे उनको आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी.
खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन का हुनर सिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा समर कैंप जैसे कार्यक्रमों के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का भाव आता है. समर कैंप के जरिए बच्चों में शैक्षणिक स्किल डेवलपमेंट होगा. समर कैंप के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा निखरेगी. उन्होंने कहा समर कैंप के आयोजन से छात्रों में चिंतन, कौशल और सृजनात्मकता का विकास होता है.