ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर BDC की हत्या, सेना में तैनात भतीजा घायल, गांव पहुंची कई थानों की फोर्स - Sultanpur BDC beaten to death - SULTANPUR BDC BEATEN TO DEATH

पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्य की पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है. कई थाने की फोर्स गांव में लगाई गई है.

Etv Bharat
सुल्तानपुर में बीडीसी अवधेश सिंह की हत्या (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 3:16 PM IST

सुल्तानपुर : मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) की पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में सेना में तैनात भतीजा भी घायल हो गया. घटना से परिजनों में आक्रोश है. तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है. सीओ जयसिंहपुर और एसओ की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

मोतिगरपुर के मुड़हा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह अपने भतीजे शानू सिंह (सेना के जवान) के साथ बीते गुरुवार को दीवानी न्यायालय से पेशी से घर वापस लौट रहे थे. दोनों चाचा-भतीजे थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ा गांव के पास स्थित भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि लगभग आठ लोगों ने रोककर लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया था. अवधेश को काफी चोटें आईं, जबकि शानू को भी चोट आई. बाद में वह किसी तरह भाग निकला. बीडीसी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-संभल में युवती की गोली मारकर हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

देर रात करीब दो बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय कुछ ही दूरी पर पीआरवी भी मौजूद थी. इसके बावजूद हमलावरों को हौसले बुलंद थे. परिजन पुलिस को लेकर आक्रोशित हो गए. आक्रोश को देखते हुए कादीपुर कोतवाली, दोस्तपुर, गोसाईगंज और मोतिगरपुर थाने की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थाने वाले मेरी एप्लिकेशन भी नहीं ले रहे हैं.

सीओ प्रशांत सिंह का कहना है, कि मुड़हा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं. उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिसंबर 2023 में धारा 307 के मुकदमे कायम थे. दोनो पक्षों को जेल भेजा गया था. घटना में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ है. दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सुल्तानपुर : मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) की पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में सेना में तैनात भतीजा भी घायल हो गया. घटना से परिजनों में आक्रोश है. तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है. सीओ जयसिंहपुर और एसओ की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

मोतिगरपुर के मुड़हा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह अपने भतीजे शानू सिंह (सेना के जवान) के साथ बीते गुरुवार को दीवानी न्यायालय से पेशी से घर वापस लौट रहे थे. दोनों चाचा-भतीजे थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ा गांव के पास स्थित भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि लगभग आठ लोगों ने रोककर लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया था. अवधेश को काफी चोटें आईं, जबकि शानू को भी चोट आई. बाद में वह किसी तरह भाग निकला. बीडीसी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-संभल में युवती की गोली मारकर हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

देर रात करीब दो बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय कुछ ही दूरी पर पीआरवी भी मौजूद थी. इसके बावजूद हमलावरों को हौसले बुलंद थे. परिजन पुलिस को लेकर आक्रोशित हो गए. आक्रोश को देखते हुए कादीपुर कोतवाली, दोस्तपुर, गोसाईगंज और मोतिगरपुर थाने की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थाने वाले मेरी एप्लिकेशन भी नहीं ले रहे हैं.

सीओ प्रशांत सिंह का कहना है, कि मुड़हा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं. उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिसंबर 2023 में धारा 307 के मुकदमे कायम थे. दोनो पक्षों को जेल भेजा गया था. घटना में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ है. दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-औरैया में दोस्त का कत्ल ; पहले पिलाई शराब और फिर पीट पीटकर मार डाला, हत्यारोपी गिरफ्तार - Murder in Auraiya

Last Updated : Sep 20, 2024, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.