शिमला: हिमाचल में अब लाखों महिलाओं पर लक्ष्मी कृपा होने वाली है. प्रदेश की सुखविंदर सरकार 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के नियमों में बदलाव करने जा रही है. जिसमें अब नौकरी करने वाली महिलाओं के अतिरिक्त सभी महिलाओं को 1500-1500 रुपये की राशि खाते में डाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने ये बात जिला शिमला के उप मंडल कुपवी में आयोजित समारोह में कही.
सीएम ने ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना’ के तहत कुपवी क्षेत्र की 2171 पात्र महिलाओं को 97,69,500 रुपये की राशि वितरित की. सीएम सुक्खू ने कहा, "कठिन क्षेत्र होने के कारण कुपवी में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के नियमों में परिवर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नौकरी करने वाली महिलाओं के अतिरिक्त यहां सभी महिलाओं को ₹1500-1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे".
सीएम ने सुख-आश्रय योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 4-4 हजार रुपये, दो लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपये, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत 13 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता, बेटी है अनमोल योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 21-21 हजार रुपये की एफडी वितरित की.
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है. सरकार के प्रयासों और दृढ़ इच्छाशक्ति से हिमाचल आत्मनिर्भर राज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा प्रदेश के इतिहास में पहली बार दूध खरीद का न्यूनतम मूल्य तय किया गया है. हिमाचल प्रदेश गेहूं और मक्की पर सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य देने वाला देश का पहला राज्य भी बना है. यह पहल दर्शाती है कि राज्य सरकार ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है.
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुपवी में ₹81.23 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाएं लोगों को समर्पित की है. सीएम ने ₹2.32 करोड़ की लागत से काटली खड्ड पर बने 40 मीटर लंबे पुल, ₹2.65 करोड़ से लोहाना खड्ड पर निर्मित पुल, ₹3.04 करोड़ की लागत से बासाधार-ज्ञानकोट सड़क पर भ्रोट खड्ड पर निर्मित पुल का उद्घाटन किया.
इसके अलावा सीएम ने 85 लाख रुपये की लागत से कुठार-कनोड़ी सड़क पर निर्मित पुल और 7.72 करोड़ रुपये की लागत से सैंज-देहा-चौपाल सड़क पर निर्मित बजरौली पुल. 8.67 करोड़ रुपये की लागत से सडनाडा-खगना सड़क, 6.08 करोड़ रुपये की लागत से नेरी-थुन्दल सड़क, 3.48 करोड़ रुपये से भडावग से दशोली सड़क का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने 2.72 करोड़ रुपये की लागत से मझोली से बाग सड़क, 7.68 करोड़ रुपये की लागत से हरिपुरधार से मझोली सड़क, 8.38 करोड़ रुपये की लागत से कोठी से कनाह सड़क, 10.02 करोड़ रुपये से कुपवी से धोताली सड़क, 6.28 करोड़ रुपये से सरांह से जोड़ना सड़क और 11.34 करोड़ रुपये से कुपवी से मशोत सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्यो के लोकार्पण किए.
मुख्यमंत्री ने कुपवी को जिला परिषद् का अलग वार्ड बनाने के प्रयास करने और कुपवी में एसडीओ, आईपीएच एवं पीडब्ल्यूडी को अधिशासी अभियंता की शक्तियां प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कुपवी में आईटीआई खोलने पर विचार किया जाएगा. प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी.
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यापकों की कमी होने पर प्रति घंटा के आधार पर अध्यापकों की सेवाएं ली जाएगी. इसके लिए प्रधानाचार्यों को अधीकृत किया जाएगा. राज्य सरकार की उपलब्धियों से हत्तोसाहित होकर प्रदेश भाजपा कई तरह के प्रपंच कर रही है. भाजपा नेता ध्यान भटकाने वाली बयानबाजी करने तक सीमित हो चुके हैं.