ETV Bharat / state

डैमेज कंट्रोल में जुटी सुक्खू सरकार, राजनीतिक मामले के लिए सब कमेटी गठित, मुकेश अग्निहोत्री करेंगे अध्यक्षता - Himachal Political Crisis - HIMACHAL POLITICAL CRISIS

Sukhu Govt Formed Sub Committee: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय सब कमेटी गठित की गई है. जिसमें तीन मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी राजनीतिक मामले देखेगी. सब कमेटी में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सदस्य बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस के विधानसभा से अयोग्य ठहराए गए छह और तीन निर्दलीय विधायकों आज भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद प्रदेश में बने नए सियासी समीकरणों को देखते हुए सुक्खू सरकार अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. इसके लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय सब कमेटी गठित की गई है. जिसमें तीन मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी राजनीतिक मामले देखेगी. सब कमेटी में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सदस्य बनाया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को भी सूचित कर दिया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित
मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित

हिमाचल में पल-पल बढ़ती सियासी हलचल: 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से शांतिप्रिय राज्य हिमाचल में राजनीतिक भूचाल आ गया है. कांग्रेस से 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इन सभी पूर्व विधायकों को भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है. ऐसे में वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जिन भाजपा उम्मीदवारों को पटकनी देकर कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधानसभा पहुंचे थे. अभी वही पूर्व विधायक भाजपा के सदस्य बन गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के अंदर भी बगावत के स्वर मुखर हो सकते है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा में शामिल हुए विधायकों टिकट मिलने की सूरत में पार्टी को अपने ही लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. इसमें कई भाजपा नेता चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं.

सीएम सुक्खू के निशाने पर बागी: भाजपा में जाने का बाद बागी लगातार सीएम के निशाने पर है. उन्होंने बागियों को आयाराम और गयाराम की संज्ञा दी है. सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में बागी विधायकों ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सुक्खू ने कहा है कि जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला है. पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले नेताओं को जनता का प्यार और समर्थन कभी नहीं मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने भाजपा को दिखाया आईना, 'अब राजनीति केवल कुर्सी के लिए है और इस हवा में मेरी पार्टी भी चल पड़ी है'

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस के विधानसभा से अयोग्य ठहराए गए छह और तीन निर्दलीय विधायकों आज भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद प्रदेश में बने नए सियासी समीकरणों को देखते हुए सुक्खू सरकार अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. इसके लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय सब कमेटी गठित की गई है. जिसमें तीन मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी राजनीतिक मामले देखेगी. सब कमेटी में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सदस्य बनाया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को भी सूचित कर दिया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित
मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित

हिमाचल में पल-पल बढ़ती सियासी हलचल: 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से शांतिप्रिय राज्य हिमाचल में राजनीतिक भूचाल आ गया है. कांग्रेस से 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इन सभी पूर्व विधायकों को भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है. ऐसे में वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जिन भाजपा उम्मीदवारों को पटकनी देकर कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधानसभा पहुंचे थे. अभी वही पूर्व विधायक भाजपा के सदस्य बन गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के अंदर भी बगावत के स्वर मुखर हो सकते है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा में शामिल हुए विधायकों टिकट मिलने की सूरत में पार्टी को अपने ही लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. इसमें कई भाजपा नेता चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं.

सीएम सुक्खू के निशाने पर बागी: भाजपा में जाने का बाद बागी लगातार सीएम के निशाने पर है. उन्होंने बागियों को आयाराम और गयाराम की संज्ञा दी है. सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में बागी विधायकों ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सुक्खू ने कहा है कि जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला है. पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले नेताओं को जनता का प्यार और समर्थन कभी नहीं मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने भाजपा को दिखाया आईना, 'अब राजनीति केवल कुर्सी के लिए है और इस हवा में मेरी पार्टी भी चल पड़ी है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.