सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रामगढ़ शेखावाटी थाने के एक सिपाही ने सुसाइड कर लिया. मंगलवार रात को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. रामगढ़ शेखावाटी थाने के कांस्टेबल हरि किशन की मौत हो गई. घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली.
सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मामला सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाने का है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को रामगढ़ शेखावाटी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति ने बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरि किशन रामगढ़ सेठान थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. हरि किशन की रात को ड्यूटी थी. कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया. बुधवार सुबह जब थाने का अन्य स्टाफ आया तो कांस्टेबल हरि किशन का शव एचएम कार्यालय में पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हुई है.
पढ़ें : JEE MAIN 2024 में कम नम्बर आने पर छत्तीसगढ़ के छात्र ने की खुदकुशी
मृतक हरि किशन ढाका सीकर जिले के ही खंडेला का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर सीकर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख व अन्य पुलिस अधिकारी रामगढ़ सेठान थाने पहुंचे. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.