ETV Bharat / state

मोबाइल फोन नहीं मिलने पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, गरीब पिता ने कहा था 'बाद में दिला देंगे' - Suicide in Banka

Student commits suicide बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय छात्र ने मोबाइल की मांग पूरी नहीं होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह 10वीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण मोबाइल खरीदने में असमर्थता जतायी थी. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

बांका में छात्र ने आत्महत्या की.
बांका में छात्र ने आत्महत्या की. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 9:38 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के बाराहाट में शनिवार की दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. 13 वर्षीय छात्र रवि मंडल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह से ही रवि अपने पिता से मोबाइल की मांग कर रहा था. पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह तुरंत मोबाइल खरीद सकें. उन्होंने रवि को जल्द ही मोबाइल खरीद देने का आश्वासन दिया. अपने पिता की मजबूरी समझने के बजाय रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.

कमरे में मृत पड़ा थाः घटना बारहाट क्षेत्र के भेड़ामोड़ की है. रवि मंडल 10 वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना को लेकर रवि के पिता ने बताया कि बेटे ने नया मोबाइल फोन का मांग किया था. मैंने कहा कि जल्द ही खरीद दूंगा. मगर जिद करने लगा. उसके बाद गुस्सा होकर रूम बंद करके सो गया. जब कुछ घंटे हो गये और दरवाजा नहीं खोला तो चिंता होने लगी. फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटा बेड पर मृत पड़ा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद पुलिस लौट आई."- दीपक पासवान, बारहाट थाना अध्यक्ष

आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं: आजकल बच्चों में मोबाइल का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. वे पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों के बजाय मोबाइल पर अधिक समय बिताने लगे हैं. मोबाइल का अत्यधिक उपयोग न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर डालता है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को भी प्रभावित करता है. बच्चों को यह समझाना होगा कि जीवन की समस्याओं का समाधान आत्महत्या नहीं है, बल्कि धैर्य और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ेंः जुदाई मंजूर नहीं ! पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटी भी अस्पताल में भर्ती - couple died in banka

बांका: बिहार के बांका जिला के बाराहाट में शनिवार की दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. 13 वर्षीय छात्र रवि मंडल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह से ही रवि अपने पिता से मोबाइल की मांग कर रहा था. पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह तुरंत मोबाइल खरीद सकें. उन्होंने रवि को जल्द ही मोबाइल खरीद देने का आश्वासन दिया. अपने पिता की मजबूरी समझने के बजाय रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.

कमरे में मृत पड़ा थाः घटना बारहाट क्षेत्र के भेड़ामोड़ की है. रवि मंडल 10 वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना को लेकर रवि के पिता ने बताया कि बेटे ने नया मोबाइल फोन का मांग किया था. मैंने कहा कि जल्द ही खरीद दूंगा. मगर जिद करने लगा. उसके बाद गुस्सा होकर रूम बंद करके सो गया. जब कुछ घंटे हो गये और दरवाजा नहीं खोला तो चिंता होने लगी. फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटा बेड पर मृत पड़ा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद पुलिस लौट आई."- दीपक पासवान, बारहाट थाना अध्यक्ष

आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं: आजकल बच्चों में मोबाइल का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. वे पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों के बजाय मोबाइल पर अधिक समय बिताने लगे हैं. मोबाइल का अत्यधिक उपयोग न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर डालता है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को भी प्रभावित करता है. बच्चों को यह समझाना होगा कि जीवन की समस्याओं का समाधान आत्महत्या नहीं है, बल्कि धैर्य और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ेंः जुदाई मंजूर नहीं ! पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटी भी अस्पताल में भर्ती - couple died in banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.