आगरा : राजा मंडी स्टेशन पर एक महिला अचानक ट्रेन के आगे कूद गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना के पीछे महिला का उसका प्रेमी के साथ विवाद बताया जा रहा है. महिला लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी.
प्रेमी से झगड़े के दौरान ट्रेन के आगे कूदी महिला : राजा की मंडी रेलवे सुरक्षा चौकी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पचौरी ने बताया कि आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर महिला ने ट्रेन के आगे कूद गई. घटना सीसीटीवी में कैद है. सुबह 11 बचकर 8 मिनट के प्लेटफार्म नंबर महिला और युवक में कुछ कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान महिला अचानक रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ी हो गई और केरला एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रेन के नीचे फंसी महिला को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. महिला की सांसें चल रही थीं. जिससे आननफानन उसे एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत नाजुक है.
महिला से झगड़ा करने वाले युवक ने बताया कि महिला का नाम रानी (38) है और वह लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान कहासुनी के दौरान रानी भड़क गई और रेलवे ट्रेक पर उतरकर खड़ी हो गई. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई. आरपीएफ की ओर से महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई. यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें : दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें : ट्रेन के आगे कूदी महिला, पुलिस की फुर्ती ने बचाई जान, देखें वीडियो