पटनाः जमुई में शुक्रवार 15 नवंबर को पीएम मोदी की सभा थी. उसमें नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए के साथ बने रहने की बात दोहरायी. उन्होंने कहा कि अब हम सब दिन इनलोगों के साथ ही रहेंगे. महागठबंधन से अलग होने के बाद, जब से नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए हैं वो लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं. नीतीश कुमार के इस बयान पर राजद के सांसद सुधाकर सिंह इसे शक की नजर से देख रहे हैं. सुधाकर का कहना था कि जब कोई सवाल नहीं कर रहा, तो नीतीश सफाई क्यों दे रहे हैं? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "दाल में कुछ काला जरूर है"
"नीतीश कुमार यह बात कह रहे हैं तो जरूर दाल में कुछ न कुछ काला है. जब बिहार की जनता, मीडिया, पॉलिटिकल पार्टी सवाल नहीं पूछ रहे हैं तो फिर वो क्यों जवाब दे रहे हैं. जाहिर है उनके मन में खोट है. अब वो क्या निर्णय लेंगे यह वही जाने उनकी पार्टी के लोग जानेंगे, लेकिन मुझे लग रहा है कि कोई ना कोई गड़बड़ है जिसकी वो सफाई पेश कर रहे हैं."- सुधाकर सिंह, सांसद
क्या कहा था नीतीश नेः जमुई में बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि "हम लोग सब दिन के लिए इनके साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई, बीच में गलती कर दिया. हम ही लोगों के यहां का कुछ लोगों ने. हम लोगों ने अब तय कर लिया है कि कहीं नहीं जाएंगे. हम लोग तो अटल बिहारी वाजपेई के समय से साथ हैं. उनकी सरकार में थे. बीच में बेमतलब का काम इधर-उधर कर दिया सब, अब यह संभव नहीं है. अब कभी नहीं इधर-उधर जाएंगे." नीतीश जब यह बात कह रहे थे तब मंच पर बैठे पीएम मोदी मंद मंद मुस्कुरा रहे थे.
चारों सीट पर जीत का दावा: बिहार में 13 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर मतदान हुआ. 23 नवंबर को मतगणना होगी. राजद सांसद सुधाकर सिंह ने इस चुनाव में सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा सरकारी मिशनरीज का दुरुपयोग करने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई एनडीए गठबंधन के धन बल और महागठबंधन के जन बल के बीच हो रही है. सुधाकर सिंह ने दावा किया कि महागठबंधन के उम्मीदवार की चारों सीट पर जीत हो रही है.
टूट रहा माय समीकणः एनडीए के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में राजद का माय समीकरण टूट जाएगा. इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि MY समीकरण की बात राजद नहीं करता. सुधाकर सिंह ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. इसके बाद उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ भाषण देते हैं. जन समस्याओं का समाधान की बात नहीं करते हैं. भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों से वोट लेने का आरोप लगाया.
रामगढ़ में पार्टी के नेताओं का साथः सुधाकर सिंह सांसद बनने से पहले रामगढ़ से विधायक थे. उनके इस्तीफा देने के बाद ही यहां पर उपचुनाव हो रहा है. यहां से सुधाकर के भाई अजीत सिंह राजद के उम्मीदवार हैं. रामगढ़ चुनाव में उनके द्वारा प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अकेले प्रचार नहीं किये हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के अलावा अन्य नेता और कार्यकर्ता थे. सुधाकर ने एनडीए पर 40 से ज्यादा मंत्री और विधायकों द्वारा प्रचार कराने की बात कही. हालांकि उन्होंने माना कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः