ETV Bharat / state

सिंहभूम में झारखंड सरकार पर जमकर बरसे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कार्यकर्ताओं से की गीता कोड़ा को जिताने की अपील - Sudesh Mahto appealed AJSU workers

Sudesh Mahto appealed to AJSU workers. सिंहभूम में आजसू का लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को जिताने का आह्वान किया.

Sudesh Mahto appealed to AJSU workers
Sudesh Mahto appealed to AJSU workers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 9:40 AM IST

सुदेश महतो का संबोधन

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा गांधी मैदान में शुक्रवार को आजसू पार्टी का सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू कार्यकर्ता न सिर्फ सिंहभूम संसदीय सीट से सांसद गीता कोड़ा को जिताएंगे, बल्कि पूरे राज्य को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने को अपनी जिम्मेदारी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मिलकर इसकी तैयारी करनी चाहिए.

सुदेश महतो ने राज्य की जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार से तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा को पिछले 4 वर्षों से अपने संकल्पपत्र पर नेतृत्व करने का मौका मिला है. इसके बावजूद आज 4 साल बाद भी वस्तुस्थिति बिल्कुल अलग नजर आती है.

उन्होंने कहा कि झामुमो जल, जंगल और जमीन की बात करता है, लेकिन राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. उनकी कोई भी विकास योजना राज्य में नजर नहीं आ रही है. झामुमो सांसद और विधायक तो बना सकता है, लेकिन राज्य के विकास के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि 4 साल के अंदर इस राज्य की खनिज संपदा को लूट लिया गया है. अब उनका समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य के युवाओं के करियर के साथ भी खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड की वर्तमान झामुमो सरकार ने पांच साल तक झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. आने वाले चुनाव में ठगबंधन सरकार को सबक सिखाने का काम करें.

यह भी पढ़ें: आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो, गांडेय उपचुनाव में एनडीए द्वारा प्रत्याशी देने में हुई जल्दबाजी- सुदेश महतो - Gandey bypoll

यह भी पढ़ें: एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की नजर में कौन है जोकर, तो सुदेश महतो ने किसे कह दिया चाणक्य - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

सुदेश महतो का संबोधन

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा गांधी मैदान में शुक्रवार को आजसू पार्टी का सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू कार्यकर्ता न सिर्फ सिंहभूम संसदीय सीट से सांसद गीता कोड़ा को जिताएंगे, बल्कि पूरे राज्य को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने को अपनी जिम्मेदारी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मिलकर इसकी तैयारी करनी चाहिए.

सुदेश महतो ने राज्य की जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार से तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा को पिछले 4 वर्षों से अपने संकल्पपत्र पर नेतृत्व करने का मौका मिला है. इसके बावजूद आज 4 साल बाद भी वस्तुस्थिति बिल्कुल अलग नजर आती है.

उन्होंने कहा कि झामुमो जल, जंगल और जमीन की बात करता है, लेकिन राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. उनकी कोई भी विकास योजना राज्य में नजर नहीं आ रही है. झामुमो सांसद और विधायक तो बना सकता है, लेकिन राज्य के विकास के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि 4 साल के अंदर इस राज्य की खनिज संपदा को लूट लिया गया है. अब उनका समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य के युवाओं के करियर के साथ भी खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड की वर्तमान झामुमो सरकार ने पांच साल तक झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. आने वाले चुनाव में ठगबंधन सरकार को सबक सिखाने का काम करें.

यह भी पढ़ें: आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो, गांडेय उपचुनाव में एनडीए द्वारा प्रत्याशी देने में हुई जल्दबाजी- सुदेश महतो - Gandey bypoll

यह भी पढ़ें: एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की नजर में कौन है जोकर, तो सुदेश महतो ने किसे कह दिया चाणक्य - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.