ETV Bharat / state

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार से झारखंड को हुआ नुकसान - sudesh mahto accused hemant soren

Sudesh Mahato in Jamtara. जामताड़ा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मौजूदा हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाने और राज्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Sudesh Mahato in Jamtara
Sudesh Mahato in Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 7:25 PM IST

सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना

जामताड़ा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मौजूदा हेमंत सरकार के कार्यकाल की आलोचना की है. सुदेश महतो ने कहा है कि वर्तमान बहुमत की हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की उतनी प्रगति नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी. राज्य को सिर्फ नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है.

'संवैधानिक संस्थाओं का किया जाना चाहिए सम्मान': झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई या मुख्यमंत्री को लगातार तलब किए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सरकार के मुखिया को केंद्र की संवैधानिक जांच एजेंसी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही हैं वह ठीक नहीं है. यह भविष्य के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है.

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत: सुदेश महतो शनिवार को सड़क मार्ग से धनबाद से दुमका जा रहे थे. इसी बीच वे जामताड़ा पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कुछ देर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर वे दुमका के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कहीं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में आजसू की बैठकः पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का INDIA गठबंधन पर बयान, कहा- आरंभ के साथ ही होने लगा पतन

यह भी पढ़ें: एनडीए का मिशन 2024: सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, आजसू की मांग ने बीजेपी की बढ़ाई परेशानी

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में आजसू ने भरी हुंकार, कहा- गांडेय में नहीं चलेगा बाहरी उम्मीदवार

सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना

जामताड़ा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मौजूदा हेमंत सरकार के कार्यकाल की आलोचना की है. सुदेश महतो ने कहा है कि वर्तमान बहुमत की हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की उतनी प्रगति नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी. राज्य को सिर्फ नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है.

'संवैधानिक संस्थाओं का किया जाना चाहिए सम्मान': झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई या मुख्यमंत्री को लगातार तलब किए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सरकार के मुखिया को केंद्र की संवैधानिक जांच एजेंसी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही हैं वह ठीक नहीं है. यह भविष्य के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है.

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत: सुदेश महतो शनिवार को सड़क मार्ग से धनबाद से दुमका जा रहे थे. इसी बीच वे जामताड़ा पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कुछ देर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर वे दुमका के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कहीं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में आजसू की बैठकः पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का INDIA गठबंधन पर बयान, कहा- आरंभ के साथ ही होने लगा पतन

यह भी पढ़ें: एनडीए का मिशन 2024: सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, आजसू की मांग ने बीजेपी की बढ़ाई परेशानी

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में आजसू ने भरी हुंकार, कहा- गांडेय में नहीं चलेगा बाहरी उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.