पटनाः बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की. थक हारकर युवक ने खौफनाक कदम उठाया. मंगलवार की शाम पुलिस थाना के पास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के तुरंत पुलिस पहुंचकर युवक को बचाया और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया.
डीएसपी ने की पुष्टिः फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी पहचान मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि घरेलु विवाद से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है लेकिन समय रहते पुलिस ने बचा लिया, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
"घटना की जानकारी मिली है. औरंगाबाद का रहने वाला एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया. घटना के बारे में जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि घरेलु विवाद से परेशान है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." -सुशील कुमार, डीएसपी, फुलवारी शरीफ
पत्नी से चल रहा विवादः जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के नसीम की शादी दानापुर भूसौला में हुई है. उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. पिछले दो दिन पूर्व सोमवार की रात नसीम अपने पत्नी की शिकायत लेकर फुलवारी शरीफ थाना आया हुआ था. मंगलवार को भी देर रात में फुलवारी शरीफ थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी. उसने बताया था कि वह पत्नी से परेशान है, लेकिन पुलिस की ओर कोई मदद नहीं की गयी.
पुलिस ने बचायी जानः इसके बाद नसीम थाना से चला गया और कुछ देर बाद थाना के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की. सड़क पर काफी भीड़ थी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और युवक को बचाया. आनन-फानन में युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः 'इंसाफ नहीं मिला तो जान दे देंगे' बिहार में 10 आदिवासी महिलाओं ने की सामूहिक आत्मदाह की कोशिश