ETV Bharat / state

5 लाख दो वरना मौत, पटना में दवा दुकान पर चिपकाया पर्चा, सुबोध सिंह पर 6 राज्यों में 30 केस

पालीगंज में फिर शुरू हुआ लेवी पर्चा गिरोह के रंगदारी का खेल. दवा दुकानदार से पांच लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी.

मांगी गयी रंगदारी
मांगी गयी रंगदारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटना : पटना से सटे पालीगंज में एक बार फिर सुबोध सिंह गिरोह एक्टिव दिख रहा है. जहां लेवी पर्चा के जरिए दुकानदार से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. नगर बाजार स्थित एक दवा की दुकान (गोपाल फार्मा) से यह रंगदारी मांगी गई है.

''मेरे दुकान की दीवार पर किसी ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा साट दिया था. रकम नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की धमकी भी दी गई है.''- गोपाल कुमार, पीड़ित दुकानदार

सुबोध सिंह गिरोह ने मांगी 5 लाख रंगदारी! : इस मामले में गोपाल कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है.

इसी दुकान की दीवार पर चिपकाया गया पर्चा.
इसी दुकान की दीवार पर चिपकाया गया पर्चा. (ETV Bharat)

दो दिन चिपकाया पर्चा : पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि, नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित दुकान पर 23 और 25 अक्टूबर की रात जब दुकान बंद कर घर चला गया था तब किसी ने दुकान की दीवार पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया था. 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी. पहले दिन तो मामले हल्के में लिया, लेकिन अब डर लग रहा है.

''दवा दुकानदार की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. जहां बताया गया है कि लेवी के जरिए दवा दुकानदार गोपाल कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.''- राजेश कुमार, पालीगंज थानाध्यक्ष

पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी : हालांकि पालीगंज अनुमंडल में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार पालीगंज के इमामगंज बाजार और गांव में पर्चा चिपका कर लाखों की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. एक बार फिर सुबोध सिंह का गैंग सक्रिय हो चुका है. सुबोध सिंह फिलहाल अभी पटना के बेउर जेल में बंद है.

पालीगंज थाना.
पालीगंज थाना. (ETV Bharat)

सुबोध सिंह पर 6 राज्यों में 30 केस : बता दें कि इस वारदात में जिस सुबोध सिंह गिरोह का नाम सामने आ रहा है कि उसे लोग गोल्डेन थीफ यानी सोना चोर के नाम से बुलाते हैं. बिहार समेत छह राज्य झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 30 मामले दर्ज हैं.

पटना के बेउर जेल में बंद : बिहार के पटना, वैशाली में उसपर आठ मामले दर्ज है. सुबोध सिंह गैंग पर छह राज्यों में 300 किलो सोना लूटने का आरोप है. छह साल पहले सुबोध सिंह को पटना एसटीएफ ने दानापुर इलाके से दबोचा था. तब से वो पटना के बेउर जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें :-

सोना लूटकांडः बिहार की सबसे सुरक्षित जेल में बंद अपराधी, देश के कई राज्यों की पुलिस के लिए बना सिरदर्द

40KG सोना लूटकांड में तीसरी गिरफ्तारी: बेउर जेल से रची गई थी साजिश, सुबोध सिंह निकला डकैती का मास्टर माइंड

बेऊर जेल में रची गई थी बंगाल भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या की साजिश! जांच अभियान जारी

पटना : पटना से सटे पालीगंज में एक बार फिर सुबोध सिंह गिरोह एक्टिव दिख रहा है. जहां लेवी पर्चा के जरिए दुकानदार से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. नगर बाजार स्थित एक दवा की दुकान (गोपाल फार्मा) से यह रंगदारी मांगी गई है.

''मेरे दुकान की दीवार पर किसी ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा साट दिया था. रकम नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की धमकी भी दी गई है.''- गोपाल कुमार, पीड़ित दुकानदार

सुबोध सिंह गिरोह ने मांगी 5 लाख रंगदारी! : इस मामले में गोपाल कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है.

इसी दुकान की दीवार पर चिपकाया गया पर्चा.
इसी दुकान की दीवार पर चिपकाया गया पर्चा. (ETV Bharat)

दो दिन चिपकाया पर्चा : पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि, नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित दुकान पर 23 और 25 अक्टूबर की रात जब दुकान बंद कर घर चला गया था तब किसी ने दुकान की दीवार पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया था. 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी. पहले दिन तो मामले हल्के में लिया, लेकिन अब डर लग रहा है.

''दवा दुकानदार की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. जहां बताया गया है कि लेवी के जरिए दवा दुकानदार गोपाल कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.''- राजेश कुमार, पालीगंज थानाध्यक्ष

पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी : हालांकि पालीगंज अनुमंडल में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार पालीगंज के इमामगंज बाजार और गांव में पर्चा चिपका कर लाखों की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. एक बार फिर सुबोध सिंह का गैंग सक्रिय हो चुका है. सुबोध सिंह फिलहाल अभी पटना के बेउर जेल में बंद है.

पालीगंज थाना.
पालीगंज थाना. (ETV Bharat)

सुबोध सिंह पर 6 राज्यों में 30 केस : बता दें कि इस वारदात में जिस सुबोध सिंह गिरोह का नाम सामने आ रहा है कि उसे लोग गोल्डेन थीफ यानी सोना चोर के नाम से बुलाते हैं. बिहार समेत छह राज्य झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 30 मामले दर्ज हैं.

पटना के बेउर जेल में बंद : बिहार के पटना, वैशाली में उसपर आठ मामले दर्ज है. सुबोध सिंह गैंग पर छह राज्यों में 300 किलो सोना लूटने का आरोप है. छह साल पहले सुबोध सिंह को पटना एसटीएफ ने दानापुर इलाके से दबोचा था. तब से वो पटना के बेउर जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें :-

सोना लूटकांडः बिहार की सबसे सुरक्षित जेल में बंद अपराधी, देश के कई राज्यों की पुलिस के लिए बना सिरदर्द

40KG सोना लूटकांड में तीसरी गिरफ्तारी: बेउर जेल से रची गई थी साजिश, सुबोध सिंह निकला डकैती का मास्टर माइंड

बेऊर जेल में रची गई थी बंगाल भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या की साजिश! जांच अभियान जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.