देहरादून: उत्तराखंड के लिए समग्र शिक्षा के तहत ₹1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस धनराशि से राज्य में अनाथ बच्चों के लिए 6 सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा 141 पीएम श्री स्कूलों को स्कूल बैंड दिया जाएगा. साथ ही राज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को हर महीने निशुल्क सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जाएंगे. समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत हुए इस बजट के जरिए राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.
दरअसल, भारत सरकार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए समग्र शिक्षा परियोजना के तहत 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इससे उत्तराखंड में शैक्षणिक गतिविधियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम होगा. इसी के तहत करीब 1135 करोड़ रुपए शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए खर्च होंगे. जबकि, करीब 63 करोड़ रुपए पीएम श्री स्कूलों में होने वाले कार्यों के लिए भी खर्च किए जाएंगे.
यहां बनाए जाएंगे सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास: उत्तराखंड में अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए अलग-अलग शहरों एवं कस्बों में छात्रावास बनाए जाएंगे. इसमें हल्द्वानी, रामनगर, कोटद्वार, मोरी जबकि, दो छात्रावास देहरादून में बनाए जाएंगे. इसके अलावा सीमावर्ती चमोली जिले के बटगुआ में उच्च प्राथमिक विद्यालय, हरिद्वार के अजमलपुर में हाई स्कूल खोला जाएगा.
शिक्षा विभाग करेगा ये काम: वहीं, राज्य भर के करीब 110 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए भवन बनाए जाएंगे. ढाई सौ प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत की जाएगी. उत्तराखंड में 82 इंटरमीडिएट, 34 स्कूलों में कंप्यूटर कक्ष, 30 स्कूलों में पुस्तकालय कक्ष का निर्माण किया जाएगा. वहीं, राज्य में 840 स्कूलों में वर्चुअल लैब और 1124 स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी बनाई जाएगी.
ये भी पढे़ं-