ETV Bharat / state

राज्यसभा के लिए BJP उम्मीदवार सुभाष बराला गुरूवार को दाखिल करेंगे नामांकन, CM भी रहेंगे मौजूद

Subhash Barala Nomination : राज्यसभा पहुंचने के लिए रेस जारी है. ऐसे में राज्यसभा के लिए हरियाणा से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष बराला गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सुभाष बराला को सीएम मनोहर लाल खट्टर का काफी करीबी माना जाता है और उन्हें राज्यसभा भेजकर पार्टी जाट समाज को साधने की कोशिश करेगी.

Subhash Barala Nomination Haryana Bjp Rajyasabha Candidate CM Manohar Lal Khattar
सुभाष बराला दाखिल करेंगे नामांकन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2024, 10:25 PM IST

चंडीगढ़ : राज्यसभा की रेस शुरू हो चुकी है. हरियाणा से राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष बराला गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पार्टी के तमाम नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिल करेंगे सुभाष बराला : हरियाणा से जो राज्यसभा सीट खाली हुई है, उसके लिए बीजेपी ने सुभाष बराला पर अपना भरोसा जताया है. सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सुभाष बराला गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे. बराला को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफी करीबी माना जाता है. ऐसे में उनके नामांकन के वक्त खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के नेताओं के साथ वहां मौजूद रहेंगे.

जाट समाज को साधने की कोशिश : सुभाष बराला को राज्यसभा भेजे जाने के बीजेपी के फैसले को हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि सुभाष बराला जाट समुदाय से ही आते हैं. बीजेपी पर विपक्ष जाट समुदाय की अनदेखी का आरोप लगाता रहा है. ऐसे में सुभाष बराला को राज्यसभा भेजकर पार्टी हरियाणा के जाट समाज को राजनैतिक संदेश देना चाहती है.

27 फरवरी को राज्यसभा का चुनाव : आपको बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर इलेक्शन होना है. चुनाव की घोषणा 29 जनवरी को कर दी गई थी. नामांकन दाखिल करने की 15 फरवरी को अंतिम तारीख है और 27 फरवरी को चुनाव होना है. सुभाष बराला का राज्यसभा पहुंचना तय माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष की तरफ से किसी को भी उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा गया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट

चंडीगढ़ : राज्यसभा की रेस शुरू हो चुकी है. हरियाणा से राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष बराला गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पार्टी के तमाम नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिल करेंगे सुभाष बराला : हरियाणा से जो राज्यसभा सीट खाली हुई है, उसके लिए बीजेपी ने सुभाष बराला पर अपना भरोसा जताया है. सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सुभाष बराला गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे. बराला को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफी करीबी माना जाता है. ऐसे में उनके नामांकन के वक्त खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के नेताओं के साथ वहां मौजूद रहेंगे.

जाट समाज को साधने की कोशिश : सुभाष बराला को राज्यसभा भेजे जाने के बीजेपी के फैसले को हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि सुभाष बराला जाट समुदाय से ही आते हैं. बीजेपी पर विपक्ष जाट समुदाय की अनदेखी का आरोप लगाता रहा है. ऐसे में सुभाष बराला को राज्यसभा भेजकर पार्टी हरियाणा के जाट समाज को राजनैतिक संदेश देना चाहती है.

27 फरवरी को राज्यसभा का चुनाव : आपको बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर इलेक्शन होना है. चुनाव की घोषणा 29 जनवरी को कर दी गई थी. नामांकन दाखिल करने की 15 फरवरी को अंतिम तारीख है और 27 फरवरी को चुनाव होना है. सुभाष बराला का राज्यसभा पहुंचना तय माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष की तरफ से किसी को भी उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा गया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.