कोटद्वार: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने राजस्व और पुलिस के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की है. उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि लोकसभा चुनाव के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव बूथों का सही से निरीक्षण कर लें, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई खामी न रह जाए.
मतदान केंद्रों की गहनता से होगी जांच: उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों को तहसील क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकी मतदाता को मतदान करने में असुविधा न हो. वहीं, अगर मतदान केन्द्रों पर समुचित सुविधा नहीं हुई, तो सेक्टर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कमर कसने के आदेश भी जारी किए हैं.
चुनाव की तैयारियों पर मंथन:कोटद्वार तहसील सभागार में लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर मंथन किया गया है. साथ ही कोटद्वार तहसील क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को सूचना दी गई है. इसके अलावा कोटद्वार तहसील अंतर्गत आने वाले कालागढ़ झंड़ी और चौड जशोधरपुर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
तैयारी में जुटी राजनैतिक पार्टियां : बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. सभी पार्टी के राजनेता सभी राज्यों में जाकर अपने- अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-