जोधपुर : ग्रामीण पुलिस के एक युवा सब इंस्पेक्टर का गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से निधन हो गया. मॉर्निंग वॉक के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से ग्रामीण पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई. इसी कारण पुलिस अधीक्षक ने आज होने वाले ग्रामीण पुलिस की कलिका यूनिट के शुभारंभ कार्यक्रम को निरस्त कर दिया.
मॉर्निंग वॉक के समय आया कार्डियक अरेस्ट : जोधपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी भोपाल सिंह ने बताया कि करणी दान मूल रूप से बालोतरा जिले के बड़नावा जागीर के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी, 6 वर्षीय बेटा और मां हैं. भोपाल सिंह के अनुसार, जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर करणी दान गुरुवार सुबह कृष्णा नगर स्थित गार्डन में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. करीब नौ बजे उन्हें कार्डियक समस्या हुई. पास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत एम्स ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और आईजी विकास कुमार एम्स पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- ठंड के मौसम में क्यों बढ़ जाता है बैड कोलेस्ट्रॉल ? विशेषज्ञों से जानें LDL का बढ़ना क्यों है खतरनाक
एडिशनल एसपी भोपाल सिंह ने बताया कि 39 वर्षीय करणी दान वर्ष 2014 में पुलिस में भर्ती हुए थे. स्पेशल टीम में शामिल होने से पहले वह बालेसर थाने में पदस्थ थे. उनके निधन से पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त हो गया है. इधर, जब परिवार को इस हादसे का पता चला तो उनकी मां और पत्नी बेसुध हो गए. एम्स से सब इंस्पेक्टर करणी दान की पार्थिव देह पुलिस लाइन लाई गई, जहां पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अपने साथी को अंतिम विदाई दी. करणी दान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव रवाना की गई.
हाल ही में प्रदेश में हुई कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं
सिपाही की हार्ट अटैक से मौत : 26 नंवबर 2024 को धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल दिलीप कुमार की सुबह ड्यूटी पर जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. कांस्टेबल को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. कांस्टेबल दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से निकलते ही अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था. दर्द होने के बाद कांस्टेबल अचेत होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कांस्टेबल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर दिल का दौरा सुबह के समय ही क्यों पड़ता है? जानिए ऐसा होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए
नाचते-नाचते शिक्षक की मौत : 3 अगस्त 2024 को जयपुर के रेनवाल तहसील के भैंसलाना गांव में बड़े भाई के रिटायर्टमेंट पर आयोजित भजन संध्या में अचानक नाचते-नाचते शिक्षक मन्नाराम गश खाकर नीचे गिर गए. उन्हें रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मन्नाराम सहित परिवार के लोग भजनों पर नृत्य कर वापिस बैठ गए थे. करीब 12 बजे नया भजन शुरू हुआ तो वो वापिस उठ कर नाचने लगे. 2 मिनट बाद नाचते-नाचते वो अचानक लड़ाखड़ाकर गिर गए. लोगों ने करीब 10 मिनट तक सीपीआर दिया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई.
भजन पर झूमते हुए आया हार्ट अटैक : 17 मई 2024 को झालावाड़ जिले के मालनवासा गांव में पंचायत राज विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत एक शख्स की भजन संध्या के दौरान नाचते हुए हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. मृतक जोधराज नागर इससे पहले भजनों पर झूम रहे थे तभी अचानक नाचते हुए जमीन पर गिर पड़े. इससे पहले की कोई माजरा समझ पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस लाइन में था तैनात
अर्थी तैयार करते वक्त आया कार्डियक अरेस्ट : 24 जनवरी 2024 को कोटा के नयापुरा सब्जी मंडी इलाके में रहने वाले एक शख्स की उस दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई जब वो, अपनी चाची की अतिंम यात्रा के लिए अर्थी तैयार कर रहा था. चाची की मौत के बाद 41 वर्षीय विजय प्रकाश उनकी अर्थी तैयार करने में जुटे थे. वे सुबह से ही दुखी थे. इसी बीच अर्थी तैयार करते समय उनके कंधे और छाती में दर्द होने लगा. कुछ देर के लिए वो अनकॉन्शियस हो गए. इसके बाद परिजनों ने उन्हें उठाया और बाइक से एमबीएस अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय प्रकाश की रास्ते में मौत हो गई.
कार्डियक अरेस्ट से सेना के जवान की मौत : 11 मार्च 2023 को अलवर के ईटाराणा कैंट एरिया में एक सेना के जवान की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. सेना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गांव पाटन थाना सीकर निवासी संजय कुमार अपने घर से ड्यूटी पर अलवर आया था. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अचानक संजय की तबीयत खराब हो गई और वो अचेत होकर गिर गया. साथ के अन्य सैनिकों ने संजय को तुरंत इलाज के लिए अलवर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया है.
इसे भी पढ़ें- 'कोई दिन मर जाऊं रे कानुडा थारी...' नाचते-नाचते गश खाकर गिरा शिक्षक, मौत - Death While Dancing in Jaipur
यह कहते हैं डॉक्टरः भरतपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पाल सिंह यादव के अनुसार, कोविड के बाद हृदय रोगियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, खासकर युवाओं में. पहले ज्यादातर 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग हृदय रोगों के कारण अस्पताल आते थे, लेकिन अब 25-30 वर्ष के युवा भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोविड के बाद खून के थक्के बनने या खून के गाढ़ा होने की समस्या के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे युवाओं में भी हृदय रोग के मामले बढ़े हैं.
बचाव के उपाय : डॉ. यादव ने बताया कि हृदय रोगों से बचने के लिए धूम्रपान, शराब और अन्य नशीली चीजों से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, हर दिन 30 मिनट पैदल चलना शरीर और हृदय के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. नियमित वॉक के माध्यम से हृदय रोगों से बचाव संभव है.