कैमूर: बिहार के कैमूर में सब इंसपेक्टर की मौत हार्ट अटैक से हो गई. मृतक सब इंस्पेक्टर हरी नारायण सिंह मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. सूचना के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल हो गया. डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने पहुंचकर सब इंसपेक्टर को श्रद्धांजलि दी.
मोतिहारी के रहने वाले थे मृतकः हरी नारायण सिंह भभुआ पुलिस केंद्र में तैनात थे. इनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है.
"हमारे भभुआ पुलिस केन्द्र में तैनात अवर निरीक्षक हरी नारायण सिंह जो मोतिहारी जिला के निवासी थे. इनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. कल रात में अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर
परिजनों में मचा कोहरामः जानकारी के अनुसार हरी नारायण सिंह की ड्यूटी अभी तीन साल का बची हुई थी. इसके पहले ही इनकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा मौत की सूचना इनके परिजनों को दे दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों में चीख पुकार मच गयी है.
पुलिस केंद्र में दी गई श्रद्धांजलिः शनिवार को पुलिस केंद्र भभुआ में हरी नारायण सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीएम-एसपी समेत पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एसपी ने बताया कि आगे जो भी सरकारी सहयोग होता है वह उनके परिजनों को मुहैया कराया जायेगा. इस घटना के पुलिस कर्मी काफी दुखी हैं.
यह भी पढ़ेंः कैमूर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, 5 साल के छोटे को बचाने में 6 साल के बड़े भाई की भी गई जान - Died In Drowning