कानपुर : शहर के गंगा बैराज पर कार सवार नाबालिगों की स्टंटबाजी में एक बुजुर्ग दवा कारोबारी की जान चली गई. बुजुर्ग साइकिलिंग करने निकले थे, तभी नाबालिगों की कार की चपेट में आ गए. पुलिस ने आरोपी दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइंस ग्रीन पार्क स्टेडियम के पीछे स्थित गुजरात अपार्टमेंट में दवा कारोबारी निकेत तलाटी (62) रहते थे. रोजाना की तरह निकेत शनिवार सुबह गंगा बैराज पर साइकिलिंग करने के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि गंगा बैराज से थोड़ी दूर आगे कुछ नाबालिग कार से स्टंटबाजी कर रहे थे. इसी दौरान बेकाबू कार साइकलिंग कर रहे निकेत को पीछे से रौंदती हुई निकल गई. अचानक हुए हादसे से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लहूलुहान पड़े निकेत को आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से रीजेंसी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह साइकिल सवार और कार में आपस में भिड़ंत हो गई थी. इस दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग दवा कारोबारी निकेट तलाटी (62) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. कार सवार दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Stunting In Kanpur: बिना अनुमति स्टंटबाजी करने पर केस दर्ज, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : पुल पर बाइक से स्टंट दिखाना पड़ा भारी, आईं गंभीर चोटें