प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में इन दिनों स्नातक और परास्नातक में दाखिले से जुड़ा कार्य चल रहा है. स्नातक में दाखिला जहां सीयूईटी के जरिये होना है, वहीं परा स्नातक में एडमिशन पीजीएटी के जरिये होगा. सीयूईटी के जरिये स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय बहुत से छात्र विकल्प के रूप में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी को नहीं चुन सके थे. वो सभी छात्र काउंसिलिंग के लिए इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में सारथी पोर्टल के जरिये अथवा विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन पर रजिस्ट्रेशन करवाकर दाखिला पा सकते हैं.
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए छात्र छात्राएं इन दिनों पीजीएटी के जरिये आवेदन कर रहे हैं. जबकि स्नातक की कक्षाओं में दाखिला सीयूईटी परीक्षा के जरिये होना था. जिसके लिए आवेदन और परीक्षा हो चुकी है. अब सीयूईटी की परीक्षा का परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है.सीयूईटी परीक्षा का परिणाम जून के आखिरी दिनों में आएगा. जिसके बाद काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाकर छात्र इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के स्नातक के अलग अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
ऐसे होगा एडमिशन: सीयूईटी का फॉर्म भरते समय एडमिशन के विकल्प में शुरुआती 15 दिनों तक इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी का विकल्प नहीं आ रहा था.जिसको लेकर तमाम छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की गयी थी. इसके बाद युनिवर्सिटी प्रशासन के प्रयास के बाद 15 दिनों बाद ऑनलाइन आवेदन में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी का विकल्प आने लगा था. आवेदन करने वाले छात्र इविवि का विकल्प चुन पा रहे थे. छात्र छात्राओं की इसी समस्या को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी की तरफ से छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए विकल्प दे दिया गया है.
युनिवर्सिटी की वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया, कि जिन भी छात्र छात्राओं ने सीयूईटी का फॉर्म भरते समय विकल्प में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी को तकनीकी दिक्कत की वजह से नहीं लिया है, वो सभी छात्र छात्राएं सीयूईटी का परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय में होने वाली काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें तो उन सभी को भी दाखिले के होने वाली काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस दौरान जितने भी छात्र सेलेक्ट होंगे, उनका एडमिशन किया जाएगा.
इसके साथ ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए तीन तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स भी छात्रों को करवाया जाएगा.जिसके तहत फ्रेंच जर्मन रशियन के साथ ही संस्कृत अंग्रेजी भाषाओं में दक्षता प्रदान करने के साथ, शेयर बाजार से जुड़ी गतिविधियों को समझाने और सिखाने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े एक्सपर्ट्स के द्वारा भी छात्रों को शिक्षित किया जाएगा. स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी जानकारियां देने वाला तीन महीने का ये कोर्स ऑनलाइन भी चलेगा. तीन महीने वाले इन व्यक्तित्व विकास वाले सर्टिफिकेट कोर्सेज में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ही अन्य लोग भी एडमिशन ले सकते हैं.